Uttar Pradesh Coronavirus Update : उप्र के मेडिकल कॉलेजों में 14000 corona मरीज डिस्चार्ज

Webdunia
बुधवार, 29 जुलाई 2020 (23:45 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों में अब तक कोरोनावायरस के 20 हजार मरीज भर्ती हुए थे, जिनमें से 14 हजार मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। यह आंकड़ा उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा शिक्षा) डॉ. रजनीश दुबे ने प्रस्तुत किया है।
 
70 वर्ष से ऊपर के 1 हजार मरीज स्वस्थ : उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमित मरीजों में 70 वर्ष से ऊपर के 1277 मरीजों का उपचार किया गया है, जिनमें 78 प्रतिशत 1000 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 5 वर्ष से कम आयु के 451 मरीजों का उपचार किया गया, जिनमें 421 बच्चों को छुट्‍टी दी जा चुकी है।
 
प्लाज्मा थेरेपी से 60 मरीज ठीक : प्रदेश के 7 मेडिकल कॉलेजों एसजीपीजीआई, केजीएमयू, एसएसपीएच नोएडा, जिम्स ग्रेटर नोएडा, जीएसवीएम मेडिकल कानपुर, एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा तथा संतोष मेडिकल कॉलेज गाजियाबाद में भर्ती अति गम्भीर रूप से संक्रमित 75 मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी दी गई, जिनमें से 60 मरीज ठीक हो चुके हैं।
 
संक्रमण के 3570 नए मामले आए : राज्य में संक्रमण के 3570 नए मामले सामने आए हैं और 33 लोगों की मौत हुई है। लखनऊ और कानपुर नगर में सबसे ज्यादा 5-5 मरीजों की मौत हुई है।  इसके अलावा झांसी में 3 बस्ती में 2 जबकि गौतम बुद्ध नगर, बरेली, गोरखपुर, हापुड़, बाराबंकी, अयोध्या, सहारनपुर, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर, सिद्धार्थ नगर, कन्नौज, बिजनौर, इटावा, रायबरेली, शामली, प्रतापगढ़, हमीरपुर और अंबेडकर नगर में 1-1 मरीज की जान गई। अब तक राज्य में 1530 लोगों की मौत हुई है।
 
लखनऊ में मिले सबसे ज्यादा 262 मरीज : इनमें लखनऊ में सबसे ज्यादा 262 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कानपुर में 260, गोरखपुर में 177, बरेली में 162, प्रयागराज में 150, मुरादाबाद में 144, भदोही में 103 और बलिया में 100 नए मरीजों का पता लगा है।
 
29997 मरीज उपचाररत : राज्य में 29997 मरीज उपचाररत हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 1287 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। प्रदेश में अब तक 45807 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। इस समय पृथक वार्ड में 30008 लोगों को रखकर उनका इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा फैसिलिटी क्वॉरेंटाइन में इस समय 3160 लोग हैं, जिनके नमूने लेकर उनकी जांच करवाई जा रही है।
 
मेरठ में संक्रमितों की संख्या 2069 पहुंची : मेरठ में बुधवार को 13 महिलाओं समेत 35 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद जिले में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2069 पहुंच गई है। जिले में अभी 1712 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 89 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अभी 268 कोरोना एक्टिव अस्पताल में भर्ती हैं।
 
प्रयागराज में कोरोना के मामले 2 हजार के पार : प्रयागराज में कोरोना संक्रमितों के मामले 2001 पर पहुंच गए हैं। बुधवार को 149 नए करोना मरीज सामने आए। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जीएस वाजपेयी ने बताया कि 2001 मरीजों में से अभी तक 1013 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 50 मरीजों की जान जा चुकी है। 
 
वाराणसी में कोरोना के 54 नए मामले मिले, कुल 2450 संक्रमित : वाराणसी में बुधवार को 54 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले जबकि 2 की मृत्यु हो गई। इसके साथ ही कोरोना से जिले में मरने वालों की संख्या 48 तथा संक्रमितों की संख्या 2450 हो गई। जिले में स्वस्थ हुए मरीजों की कुल संख्या 1041 हो गई जबकि 1361 का इलाज चल रहा है।
 
रायबरेली में 519 कोरोना पॉजिटिव : रायबरेली में बुधवार को 13 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या 519 हो गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि जिले में 519 संक्रमितों में से अभी तक 298 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 14 मरीजों की मौत हुई है।
 
झांसी में मरीजों को घर बैठे मिलेगी ऑनलाइन ओपीडी की सुविधा : कोरोनाकाल के दौरान दूसरी बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की चिकित्सीय परामर्श मुहैया कराने और सरकारी अस्पताल में भीड़भाड़ पर भी नियंत्रण करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने टेलीमेडिसन (ई-संजीवनी) ओपीडी सेवा शुरू की है।
 
समुदाय प्रक्रिया के क्षेत्रीय प्रबन्धक सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि ई-संजीवनी के माध्यम से ओपीडी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जनपद स्तर पर जिला अस्पताल में एक हब बनाया गया है, यहाँ 3 डॉक्टर सहित एक ऑपरेटर की नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में टेली-मेडिसन के लिए कार्यरत डॉक्टर इसके लिए सेवा दे रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

सभी देखें

नवीनतम

बहराइच हिंसा में UP पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य साजिशकर्ता 5 साथियों के साथ गिरफ्तार

LIVE: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, गोलीबारी और बम से हमले

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

अयोध्या में 35 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने की 14 कोसी परिक्रमा

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

अगला लेख
More