Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

औरंगाबाद में 14 जेलकर्मी कोरोना संक्रमण के शिकार

हमें फॉलो करें औरंगाबाद में 14 जेलकर्मी कोरोना संक्रमण के शिकार
, बुधवार, 10 जून 2020 (15:01 IST)
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले की हरसूल जेल के 14 जेलकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। जेल अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
इससे पहले, जेल के 29 विचाराधीन कैदियों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद जेल प्रशासन को  कर्मचारियों के नमूने लेने भेजा गया था। एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने बताया कि दो अधिकारियों समेत 14 पुलिसकर्मियों की जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
 
उन्होंने बताया कि सभी नए मरीजों में संक्रमण के कोई भी लक्षण नहीं हैं और उन्हें जेल परिसर में बनाए गए  पृथक-वास सुविधा में रखा गया है। औरंगाबाद नगर निगम के कर्मचारी उन पर निगरानी रख रहे हैं।
 
बुधवार को संक्रमण के 114 नए मामले सामने आने के बाद औरंगाबाद में कोविड-19 के कुल मामले 2,264 हो गए। अब तक कुल 1283 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं, जबकि 865 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दर्दनाक! पत्नी और 3 साल की बेटी को जलाकर मार डाला