नई दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के स्वरूप ओमिक्रॉन (Omicron) के 12 नए मामले सामने आने के बाद इसके कुल मामलों की संख्या 22 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मरीजों में से ज्यादातर का टीकाकरण हो चुका है और संक्रमण के लक्षण नहीं हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि 22 मरीजों में से 10 को छुट्टी मिल चुकी है। लोक नायक अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि ज्यादातर मरीजों का टीकाकरण हो चुका है और उनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं। इस अस्पताल में ओमिक्रॉन मामलों के उपचार और मरीजों को पृथक करने के लिए विशेष सुविधा तैयार की गई है।
उन्होंने बताया, इनमें से कुछ में संक्रमण के आंशिक लक्षण जैसे कि हल्का बुखार, बदन दर्द और गले में खराश है।डॉक्टर ने बताया कि ओमिक्रॉन के दो वे मरीज हैं जो आगमन पर हवाई अड्डे पर संक्रमित पाए गए लोगों के संपर्क में आए थे।
एलएनजेपी के चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में 40 लोग लोक नायक अस्पताल के विशेष सुविधा केंद्र में भर्ती हैं। मंत्री ने बृहस्पतिवार को बताया था कि कई अंतरराष्ट्रीय यात्री इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जा रहे हैं। वहीं मंगलवार को कहा था कि ओमिक्रॉन स्वरूप के मामले अभी सामुदायिक स्तर पर नहीं फैले हैं और स्थिति अभी नियंत्रण में है।
दिल्ली में ओमिक्रॉन के पहले मामले की पुष्टि रांची के 37 वर्षीय व्यक्ति में पांच दिसंबर को हुई थी। उसे सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। यह व्यक्ति दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग में एक सप्ताह तक रहा था और उसमें आंशिक लक्षण थे।(भाषा)