Coronavirus : दिल्ली में कोरोना के 11 नए मामले, महाराष्‍ट्र में 27 केस, एक मरीज की मौत

Webdunia
शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022 (00:01 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में गुरुवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के 11 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 0.29 प्रतिशत रही। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने ये आंकड़े जारी किए। वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के 27 नए मामले आए और संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोविड से किसी की मौत की खबर नहीं है। इसके मुताबिक बुधवार को यहां कोविड-19 के 13 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.33 फीसदी रही थी। विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोविड-19 के 16 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.44 फीसदी रही थी।

विभाग ने बताया कि यहां अब कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 2,007,199 हो गए हैं जबकि मृतकों की संख्या 26,521 पर यथावत है। फिलहाल यहां 35 मरीज उपचाराधीन हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना के 27 नए मामले, 1 मरीज की मौत : महाराष्ट्र में गुरुवार को कोविड-19 के 27 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 81,36,615 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। बीती शाम से संक्रमण से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,48,417 हो गई है। महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के 26 मामले आए थे तथा एक मरीज की मौत हुई थी।

मुंबई हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय उड़ान से पहुंचा नवी मुंबई का एक निवासी संक्रमित पाया गया है और उसकी लार का नमूना जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया है। राज्य में बीती शाम से 14,648 नमूनों की जांच की गई है जिससे कोविड-19 के अब तक जांच किए गए नमूनों की संख्या बढ़कर 5,59,04,776 हो गई है।

पुणे प्रशासनिक मंडल में कोविड-19 के सबसे अधिक 12 मामले सामने आए। इसके बाद मुंबई मंडल में 11 मामले आए। नासिक, लातूर, कोल्हापुर और नागपुर में एक-एक मामला सामने आया। औरंगाबाद और अकोला मंडल में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया। कोल्हापुर मंडल में एक मरीज की मौत हुई है।

बीते 24 घंटे में कोविड-19 से 22 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही अब तक स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 79,88,030 हो गई है। महाराष्ट्र में 168 मरीज कोविड-19 के उपचाराधीन हैं जिनमें से पुणे जिले में 54, मुंबई में 50 और ठाणे जिले में 12 मरीज शामिल हैं। राज्य में कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 98.17 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत दर्ज की गई।

चीन, दक्षिण कोरिया, ब्राजील और अमेरिका समेत कुछ देशों में कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर 24 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच शुरू कर दी गई है।

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के आंकड़े इस प्रकार हैं : कुल मामले 81,36,615, नए मामले 27, मृतकों की संख्या 1,48,417, स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 79,88,030, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 168, जांच किए गए कुल नमूनों की संख्या 8,59,04,776 है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान! सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

क्या दिल्ली में फाइनल हो गया महाराष्ट्र के CM का नाम, आज सस्पेंस हो जाएगा खत्म

Adani को लेकर खरगे ने मोदी पर साधा निशाना, बोले- देश की छवि खराब कर रहे हैं प्रधानमंत्री

अगला लेख
More