Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Corona Virus : मुंबई में कोरोना का विस्फोट, 24 घंटे में आए 15 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मामले

हमें फॉलो करें Corona Virus : मुंबई में कोरोना का विस्फोट, 24 घंटे में आए 15 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मामले
, बुधवार, 5 जनवरी 2022 (22:25 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 10,665 नए मामले सामने आए, जो पिछले साल 12 मई के बाद से 1 दिन में सर्वाधिक मामले हैं, वहीं संक्रमण दर बढ़कर 11.88 प्रतिशत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 महामारी से 8 मरीजों की मौत हो गई।

 
दिल्ली में मंगलवार को संक्रमण के 5,481 मामले सामने आए थे, जो बुधवार के मामलों की तुलना में लगभग आधे थे। कोविड-19 के मामले तेज गति से बढ़ने के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने मंगलवार को सप्ताहांत में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की।

मुंबई में 15 हजार से ज्यादा मामले : मुंबई में बुधवार को कोविड-19 के अब तक के सबसे अधिक 15,166 नए मामले आए और तीन लोगों की मौत हो गई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि 87 प्रतिशत नए मरीजों में किसी तरह के लक्षण नहीं हैं। बीएमसी ने एक बुलेटिन में बताया कि नए मामलों के साथ मुंबई में संक्रमितों की कुल संख्या 8,33,628 जबकि मृतकों की संख्या 16,384 हो गई है।
 
मार्च 2020 में महामारी के प्रकोप के बाद से एक दिन में पहली बार मुंबई में संक्रमण के सर्वाधिक मामले आए हैं। मंगलवार को 10,860 मामले आए थे और दो लोगों की मौत हो गई है। इससे पहले महामारी की दूसरी लहर के दौरान चार अप्रैल 2021 को सर्वाधिक 11,163 मामले आए थे।
 
बीएमसी ने कहा है कि 15,166 संक्रमितों में से 13,195 या 87 प्रतिशत लोगों में किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और 1218 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें से करीब 80 प्रतिशत मरीजों को ऑक्सीजन की मदद दी जा रही है।
 
बीएमसी के अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 60,014 नमूनों की जांच की गयी। अब तक कुल 1,39,24,608 नमूनों की जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान 714 मरीज ठीक हो गए। मुंबई में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 61,923 हो गई है। अब तक 7,52,726 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं वहीं स्वस्थ होने की दर 90 प्रतिशत है।
 
राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण के 1883 और नए मामले : राजस्थान में बुधवार को 1883 और नए कोरोनावायरस संक्रमित मरीज पाए गए हैं जिससे राज्य में अब तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,60,453 हो गई है, वहीं बुधवार को संक्रमण से 2 और व्यक्तियों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी।
 
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में बुधवार को 1883 कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। इनमें 1138 मामले जयपुर में, जोधपुर में 230, अजमेर में 94, अलवर में 79, कोटा में 53, भरतपुर-सीकर में 36-36, बीकानेर में 34 मामले शामिल हैं।
 
उन्होंने बताया कि बुधवार को जोधपुर और जयपुर में 1-1 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई जिससे राजधानी राज्य में अब तक इस घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्या 8,967 हो गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में वर्तमान में 5,016 मरीज उपचाराधीन हैं, वहीं बुधवार को 48 लोग इस वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए।
 
विभाग ने एक बयान में बताया कि बुधवार तक 8,40,53,033 लाभार्थियों को कोविड टीके की खुराक दी जा चुकी है जिसमें 4,83,26,172 (91.7 प्रतिशत) को पहली खुराक और 3,57,26,861 (75.9 प्रतिशत) लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है, वहीं बुधवार को 5,37,338 लाभार्थियो को कोविड टीके की प्रथम और दूसरी खुराक दी गई है। इनमें से 15 से 18 वर्ष के 3.02 लाख लाभार्थियों को कोवैक्सीन की प्रथम डोज दी गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PM Modi Security Breach : पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में ‘गंभीर चूक’, गृह मंत्रालय ने चन्नी सरकार से मांगी रिपोर्ट