Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Covid19inindia: 1.8 करोड़ को लगा कोरोना वैक्सीन, संक्रमण के 16838 नए मामले

हमें फॉलो करें Covid19inindia: 1.8 करोड़ को लगा कोरोना वैक्सीन, संक्रमण के 16838 नए मामले
, शुक्रवार, 5 मार्च 2021 (12:09 IST)
नई दिल्ली। देश के कुछ राज्यों में कोरोनावायरस (कोविड-19) संक्रमण में पिछले कुछ समय से अचानक आई तेजी के बीच सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी जारी है और इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या फिर 100 से अधिक हो गई है। लगातार 3 दिनों तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 100 से कम दर्ज की गई लेकिन पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से 113 लोगों की मौत हुई है। इस अवधि में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या अपेक्षाकृत कम रहने से सक्रिय मामले 2,906 बढ़ गए हैं। इस बीच देश में अब तक 1 करोड़ 80 लाख 5 हजार 503 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 16,838 नए मामले आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 11 लाख 73 हजार से अधिक हो गई है। पिछले 24 घंटों में 13,819 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1 करोड़ 8 लाख 39 हजार 894 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। सक्रिय मामले 2,906 बढ़ने से 1.76 लाख से अधिक हो गए हैं। इसी अवधि में 113 मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1 लाख 57 हजार 548 हो गई है। देश में रिकवरी दर घटकर 97.01 रह गई है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.57 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्युदर अभी 1.40 फीसदी है।
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर पहुंच है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 2803 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी संख्या 86,359 हो गई है। राज्य में 6135 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 20.439 लाख से अधिक हो गई है जबकि 60 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 52,340 हो गया है।
webdunia
केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1554 घटकर 44,734 रह गए तथा 4156 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 10 लाख 20 हजार के पार हो गया है जबकि 14 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 4255 हो गई है।
कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 6147 हो गए हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12350 हो गया है तथा अब तक 9.34 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3978 रह गई है तथा अभी तक 12508 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 8.36 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 3236 रह गए हैं और 10273 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5.62 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं।
 
पंजाब में सक्रिय मामले 671 बढ़कर 6264 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.73 लाख से अधिक हो गई है जबकि 5887 मरीजों की जान जा चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले बढ़कर 2990 हो गए हैं। राज्य में 3.06 लाख से अधिक लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं, वहीं 3 और लोगों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3851 हो गई है।
मध्यप्रदेश में सक्रिय मामले 211 बढ़कर 3308 हो गए हैं तथा अब तक 2.56 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3866 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में सक्रिय मामले 2029 रह गए हैं, वहीं इस महामारी से 8729 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.93 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। गुजरात में सक्रिय मामले बढ़कर 2749 हो गए हैं तथा 4412 लोगों की मौत हुई है और 2.64 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले बढ़कर 1963 हो गए हैं और 1639 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.95 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
webdunia
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 117 बढ़कर 1701 हो गए हैं और अब तक 10915 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है जबकि 6.27 लाख से अधिक मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। आंध्रप्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 871 हो गए हैं, वहीं 56 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 8.82 लाख से अधिक हो गई है जबकि 7171 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बिहार में सक्रिय मामले घटकर 348 रह गए हैं। राज्य में कोरोना से 1543 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.60 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
 
राज्यों में कोरोना हुईं मौतें : कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 3052, राजस्थान में 2788, जम्मू-कश्मीर में 1959, ओडिशा में 1917, उत्तराखंड में 1692, असम में 1093, झारखंड में 1091, हिमाचल प्रदेश में 996, गोवा में 798, पुड्डुचेरी में 669, त्रिपुरा में 391, मणिपुर में 373, चंडीगढ़ में 355, मेघालय में 148, सिक्किम में 135, लद्दाख में 130, नगालैंड में 91, अंडमान निकोंबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 10, दादरा-नागर हवेली एवं दमन-दीव में 2 तथा लक्षद्वीप में 1 व्यक्ति की मौत हुई है। (वार्ता)
webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुशांत सिंह राजपूत केस : NCB की 12000 पन्नों की चार्जशीट, रिया चक्रवर्ती समेत 33 आरोपी