Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Rakhi Special Recipes Tips : बाजार जैसी मिठाई घर पर कैसे बनाएं, पढ़ें 12 बेशकीमती टिप्स

हमें फॉलो करें Rakhi Special Recipes Tips : बाजार जैसी मिठाई घर पर कैसे बनाएं, पढ़ें 12 बेशकीमती टिप्स
रक्षाबंधन के पावन त्योहार सभी के घर मिठाइयां बनती हैं। बहुत कम ही परिवार ऐसे होते हैं, जो बाजार से मिठाई खरीदकर त्योहार मनाते हैं। जब हम घर पर मिठाई बनाते हैं तो हम चाहते हैं कि मिठाई ऐसी बने कि सभी उसकी तारीफ करें। 
 
तो आइए आपके लिए पेश हैं मिठाई बनाने के कुछ विशेष टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप निश्‍चित तौर अपनी मिठाई की चारों ओर से तारीफ ही तारीफ पा सकते हैं। जानिए खास 12 आसान टिप्स :-  
 
1. बर्फी जमाने के लिए थाली में डालते समय घी की जगह तेल लगाने से बर्फी जल्दी निकलेगी।
 
2. घर पर गुलाब जामुन बनाते एवं तलते समय घी में 2 चम्मच मीठा तेल मिला दें। इससे घी की परत गुलाब जामुन पर नहीं जमेगी।
 
3. पनीर बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले दूध की मलाई न निकालें, इससे पनीर नर्म बनेगा।
 
4. लड्डू में घी डालना हो तो घी को सिर्फ गला लें, पर्याप्त गर्म न करें।
 
5. गुलाब जामुन की चाशनी को ठंडी होने के बाद उस चाशनी में 6-7 बूंद केवड़ा एसेंस मिला दें व फिर चाशनी में गुलाब जामुन डालें। गुलाब जामुन का एक अनोखा स्वाद बना रहेगा।
 
6. नारियल की बर्फी बनाना हो तो नारियल और दूध को मिक्सर में से निकालकर फिर बर्फी बनाएं, अच्छी बनेगी।
 
7. रवे के लड्डू बनाते समय चाशनी पानी के बजाए दूध में बनाएं, फर्क आप खुद देखेंगी।
 
8. खोए के गुलाब जामुन बनाते समय उसमें थोड़ी-सी पिसी चीनी मिला दीजिए। नर्म गुलाब जामुन बनेंगे। 
 
9. गुलाब जामुन की रंगत बढ़ाने के लिए मावे में जरा-सा पनीर मिला दें और फिर गुलाब जामुन बनाएं तो इससे उनका स्वाद बढ़ जाएगा और देखने में भी ये आकर्षक दिखेंगे। 
 
10. खीर बनाते समय उसमें 1 चम्मच मक्की का आटा डाल देने से खीर गाढ़ी बनेगी और स्वाद भी बढ़ जाएगा। 
 
11. कस्टर्ड पुडिंग का स्वाद एवं सुगंध बढ़ाने के लिए कस्टर्ड बनाते समय उसमें चीनी आवश्यकता के अनुसार कुछ कम मात्रा में डालें और ठंडा होने पर शहद मिलाएं।
 
12. गुलाब जामुन बनाने के लिए मावे में मैदे की जगह आटा मिलाएं। इससे गुलाब जामुन स्वादिष्ट व नरम बनेंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शोध : बाएं या दाएं हाथ से काम करने के लिए 'जीन' जिम्मेदार होते हैं