Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

पहलवान विनेश फोगाट ने जीता गोल्ड मेडल, मिली एकतरफा जीत

हमें फॉलो करें पहलवान विनेश फोगाट ने जीता गोल्ड मेडल, मिली एकतरफा जीत
, शनिवार, 6 अगस्त 2022 (22:32 IST)
पहलवान विनेश फोगाट ने श्रीलंका की पहलवान को बेहद आसानी से 4-0 से हरा दिया। यह जीत विनेश फोगाट के लिए खासी महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले ओलंपिक में वह जल्द बहार हो गई थी और मानसिक रूप से टूट भी चुकी थी।

राष्ट्रमंडल खेल 2014 और 2018 की गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट ने महिला 53 किग्रा फाइनल में श्रीलंका की चमोदया केशानी को चित्त (विन बाई फॉल) करके स्वर्ण पदक जीता। विनेश ने चमोदया को एकतरफा मुकाबले में पहले टेकडाउन करके चार पॉइंट बनाये, और फिर दोनों कंधे ज़मीन से मिलाकर राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण की हैट्रिक पूरी की।
इससे पहले पहलवान पूजा गहलोत ने 50 किग्रा के कांस्य पदक मैच में स्कॉटलैंड की क्रिस्टेल लेमोफेक को मात दी।क्रिस्टेल ने मैच की शुरुआत में पूजा को टेकडाउन करके दो अंक हासिल कर लिये थे, लेकिन पूजा ने उन्हें गटरेंच करके पहले 10 पॉइंट लिये, और फिर टेकडाउन के दो पॉइंट के साथ तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर कांस्य पदक जीता।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

निकहत पहुंची फाइनल में तो इस महिला मुक्केबाज ने पहले ही Commonwealth Games में खोला खाता