सांता को नन्हे-मुन्ने खतों में मिलती है मीठी फरमाइशें

Webdunia
दुनिया के अलग-अलग देशों में रहने वाले बच्चे हर साल क्रिसमस के पहले सांता क्लॉज को पत्र लिखते हैं। लाखों की संख्या में पत्र में सांता क्लाज के उत्तरी ध्रुव पर स्थित दफ्तर पहुंचते हैं। रोवानिमी नगर जहां सांता क्लॉज रहता है वहां का पोस्ट ऑफिस बच्चों के पत्रों भरा रहता है। 

बच्चे सांता क्लॉज को सिर्फ क्रिसमस पर ही नहीं, बल्कि सालभर पत्र भेजते हैं। इन पत्रों में बच्चे अपने लिए गिफ्ट मांगते हैं, कुछ सांता से जिद भी करते हैं और कुछ पत्रों में बच्चों की मनुहार होती है। सांता भी इन पत्रों के जवाब भेजता है। क्रिसमस पर बच्चों की फरमाइश भी पूरी होती है। 
 
बच्चों के ये पत्र बहुत मजेदार होते हैं और इन्हें पढ़कर सांता क्लॉज के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है। अब नए जमाने में सांता क्लॉज के दफ्तर में ई-मेल भी आने लगे हैं, पर पत्रों की संख्या बहुत ज्यादा कम नहीं हुई है। आओ बच्चों के कुछ पत्र हम भी देखें-
 
सांता अंकल, 
इस क्रिसमस पर आप मेरे लिए बढ़िया नेल पॉलिश लाना। मेरे पास अच्छी नेल पॉलिश नहीं है। मेरी क्लास की दूसरी लड़कियां नेल पॉलिश लगाकर आती हैं तो मुझे अच्छा नहीं लगता। तुम्हें पता ही होगा कि लड़कियों को नेल पॉलिश लगाना कितना अच्छा लगता है। 
नेल पॉलिश के इंतजार में, 
डेरेन, 5 साल 
सांता, 
सांता, तुम बादलों के बीच से अपनी गाड़ी चलाकर लाते हो। इस बार क्या क्रिसमस पर तुम मेरे लिए एक नन्हा बादल ला सकते हो। मुझे देखना है कि क्या बादल सचमुच में उतना ही मुलायम होता है जितना दिखाई देता है। 
एरोन, 
6 साल, नॉर्थ कैरोलिना 
डियर सांता, 
इस बार तुम अपनी गाड़ी बहुत ध्यान से चलाना। आजकल शहरों में ट्रैफिक बहुत बढ़ गया है। दूसरे तुम्हारा ध्यान नहीं रखेंगे मुझे पता है। 
मेकेंजी, वर्जीनिया 
डियर सांताक्लॉज, 
पिछले क्रिसमस पर मुझे जो गिफ्ट मिला उसमें बैटरी नहीं थी, इस बार खिलौनों में सेल लगाना भूलना नहीं। थेंक यू। 
तुम्हारा
थॉमस, 
7 साल, ऑस्ट्रेलिया 
डियर सांता, 
तुम मुझे बहुत अच्छे लगते हो, पर हर क्रिसमस पर तुम एक जैसी ड्रेस क्यों पहनते हो। तुम्हें नहीं लगता कि यह लाल सूट बदलकर तुम्हें कुछ और पहनना चाहिए। इस बार हो सके तो इसे बदल देना प्लीज ...।
जेफरी, 
11 साल, न्यू हेम्पशायर 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

झाड़ू से क्या है माता लक्ष्मी का कनेक्शन, सही तरीके से झाड़ू ना लगाने से आता है आर्थिक संकट

30 को या 31 अक्टूबर 2024 को, कब है नरक चतुर्दशी और रूप चौदस का पर्व?

बुध ग्रह का तुला राशि में उदय, 4 राशियों के लिए रहेगा बेहद शुभ समय

करवा चौथ पर राशि के अनुसार पहनें परिधान

Diwali muhurat 2024 : दिवाली पर लक्ष्मी पूजा के शुभ मुहूर्त और सामग्री सहित पूजा विधि

सभी देखें

धर्म संसार

23 अक्टूबर 2024 : आपका जन्मदिन

23 अक्टूबर 2024, बुधवार के शुभ मुहूर्त

Diwali 2024 : इस दिवाली तेल नहीं पानी के दीयों से करें घर को रोशन

Rama ekadashi date time: रमा एकादशी कब है, क्या है इसका महत्व और कथा

Radhakunda snan 2024: कार्तिक कृष्ण अष्टमी पर राधा कुंड स्नान का क्या है महत्व?

अगला लेख
More