163 लोग फिर भी रहे मतदान से वंचित

Webdunia
दुर्ग-कुसुमकसा। डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के आमाबाहरा बूथ क्रमांक-144 में बुधवार को हुए पुनर्मतदान में उत्साहपूर्वक मतदान हुआ। भारी सुरक्षा के बीच 81.18 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला। घोटिया के 163 लोगों को पुनर्मतदान के बावजूद वोट देने के अधिकार से वंचित रहना पड़ा क्योंकि प्रशासनिक त्रुटि के कारण इनका नाम अंतिम सूची में नहीं जुड़ सका था। बावजूद मतदान शांतिपूर्ण संपादित होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली।

पुनर्मतदान को लेकर प्रत्याशियों के साथ मतदाताओं में भी भारी उत्साह देखने को मिला। सुबह 8 बजे जैसे ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई मतदाता बूथ केंद्र तक पहुँचने लगे। दोपहर 1 बजे तक 55 फीसदी मतदान हो चुका था। क्षेत्र के मतदाता पहली बार हो रहे पुनर्मतदान को लेकर खासे उत्साहित देखे गए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.डी. कुंजाम ने बताया कि यहाँ 81.14 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला है। इस मतदान केंद्र में कुल 175 मतदाता हैं, जिसमें 91 पुरुष व 84 महिला हैं। इनमें से 72 महिलाओं और 70 पुरुषों ने मताधिकार का उपयोग किया।

इस प्रकार महिलाएँ पुरुषों से आगे रहीं। इस गाँव के 163 मतदाताओं का नाम नए मतदाता सूची में विलोपित हो गया है। इनके द्वारा पुनर्मतदान के दौरान विरोध जताने की आशंका भी व्यक्त की गई थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मतदान के दौरान भाजपा प्रत्याशी श्रीमती नीलिमा टेकाम, कांग्रेस प्रत्याशी अनिता कुमेटी, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के जनक लाल ठाकुर व अन्य प्रत्याशी बूथ केंद्र के बाहर खड़े रहे।

पुनर्मतदान के दौरान डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर, सेक्टर अधिकारी, जोनल अधिकारी व निर्वाचन प्रेक्षक भी मौजूद थे। मतदान की प्रक्रिया पर राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी सतत नजर रखे हुए थे। आमाबाहरा बूथ क्रमांक 144 के लिए उपयोग में लाए गए इवीएम को अलग स्ट्रांग रूप में रखा जाएगा।

घोटिया के लोगों में नाराजग ी : प्रशासनिक अधिकारियों की त्रुटि के कारण मतदान से वंचित समीप के ग्राम घोटिया के कई मतदाता भी यहाँ पहुँचे थे। हालांकि उन्हें मालूम था कि उन्हें वोट डालने नहीं दिया जाएगा। 14 नवंबर को हुए मतदान में वोट देने वाले ग्राम घोटिया के ग्रामीण रामकुमार राजपूत, प्रताप निषाद, एक.के.देवांगन, शांति देवांगन, निजाम गावड़े आदि भी आमाबाहरा पहुँचे थे। इन्होंने बताया कि अधिकारियों की गलती का परिणाम आम नागरिक भुगत रहे हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस मामले को लेकर गाँव में बेहद रोष है। (नईदुनिया)

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

बिहार के जमुई में दो समुदाय के बीच झड़प, 150 से ज्यादा पर FIR, नीतीश समेत 3 घायल

इस कमरे में सुनाई देती है दिल की आवाज, जानिए दुनिया के सबसे शांत कमरे की हैरान करने वाली बातें

LIVE: महाकुंभ मेला मंगलवार तक नो-व्हीकल झोन, 8वीं तक के स्कूल बंद

प्रयागराज जाने के लिए इंदौर रेलवे स्टेशन पर कुश्‍ती लड़ रहे यात्री, खिड़कियों से एंट्री मारने का दिखा रहे करतब

अमेरिका ने भारतीय महिलाओं और बच्चों को बख्शा, पुरुषों को लगाईं बेड़ियां

More