Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

नरेन्द्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, चुनाव से पहले देंगे कई सौगात

हमें फॉलो करें नरेन्द्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, चुनाव से पहले देंगे कई सौगात
, शनिवार, 22 सितम्बर 2018 (09:50 IST)
नई दिल्ली/ रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को छत्तीसगढ़ का दौरा और वहां कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से उनके दौरे की यह जानकारी दी गई।  विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
 
आजादी के बाद से लेकर अब तक के राजनीतिक इतिहास पर नजर डालें तो जांजगीर चांपा जिले में किसी प्रधानमंत्री के कदम नहीं पड़े है। नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री होंगे जो 22 सितंबर को जिले की धरती पर पहली बार कदम रखेंगे। प्रधानमंत्री जांजगीर के पुलिस मैदान में आयोजित किसान सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
 
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अटल विकास यात्रा के दूसरे चरण में शनिवार को जांजगीर चांपा पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री  मोदी मुख्यमंत्री डॉ. सिंह के अटल विकास यात्रा में शामिल होंगे। पीएम के कार्यक्रम को किसान सम्मेलन का नाम दिया गया है।
 
भाजपाइयों ने एक लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है। बारिश के मौसम को देखते हुए सभा स्थल में 12 डोम व 25 से ज्यादा एलइडी लगाई गई है। दूर में बैठे लोग भी प्रधानमंत्री को साफ-साफ स्क्रीन से देख सकेंगे। एक डोम में बैठने की क्षमता 8 से 10 हजार लोगों की है। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चुनाव से पहले शिवराज की तीर्थ दर्शन यात्रा योजना को झटका, बकाया होने से रेलवे ने ट्रेनें देने से किया इंकार