Chhatisgarh election news in hindi : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ में एक चुनावी सभा में वादा किया कि भाजपा अगर राज्य में सत्ता में आई तो लव जिहाद और गो तस्करी के जरिये अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ के कवर्धा विधानसभा सीट में चुनाव प्रचार के दौरान योगी ने 2018 में कांग्रेस की जीत को भूल बताया और कहा कि ये पार्टी देश, समाज और जनता के लिए एक समस्या बन गई है। छत्तीसगढ़ में रामनवमी के जुलूस बंद हो गए हैं। लव जिहाद का विरोध करने वाले को बर्बरता से मार डाला गया।
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार है। यहां लव जिहाद पर पूरी तरह प्रतिबंध है। धर्म परिवर्तन के खिलाफ कानून बनाया गया है। अब किसी का भी गैरकानूनी तरीके से धर्मांतरण नहीं हो सकता। अगर किसी ने ऐसा किया तो उसे इसका खमियाजा भुगतना होगा।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की डबल इंजन की सरकार बननी चाहिए। कांग्रेस यहां लव जिहाद के नाम पर कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश कर रही है। यहां गायों की तस्करी हो रही है। माइनिंग माफिया का आतंक है। यहां भी यूपी जैसा एक्शन लेने की जरूरत है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को 2 चरणों में चुनाव होंगे। मतगणना के बाद चुनाव परिणामों की घोषणा 3 दिसंबर की जाएगी।