4 महायोग में मनेगी छठ पूजा: 07 नवंबर की पूजा के मुहूर्त, छठी मैया पूजन की सामग्री, सूर्य पूजा विधि, आरती मंत्रों सहित
Chhath Puja 2024: छठ पूजा का तीसरा दिन षष्ठी का संध्या अर्घ्य, जानिए सूर्यास्त का समय, पूजा, मुहूर्त और मंत्र
Chhath Puja 2024: 07 नवंबर 2024 गुरुवार के शुभ दिन कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी यानी छठ पूजा के दिन 4 शुभ योग बन रहे हैं। धृति योग, रवि योग, चंद्र-शुक्र की युति से कलात्मक योग और सौम्य योग में छठ व्रत पूजा का महापर्व मनाया जाएगा। इस दिन सूर्य को संध्या काल में अर्घ्य देकर पूजा होगी और इसके बाद छठी मैया की पूजा भी होगी। इस अवसर पर जानिए सूर्यास्त का समय, पूजन सामग्री पूजा विधि, मुहूर्त और मंत्र।