चांद पर कदम की खुशी में ओडिशा में जन्‍मे बच्चों का नाम रखा 'चंद्रयान'

Webdunia
गुरुवार, 24 अगस्त 2023 (18:05 IST)
Children in Odisha named Chandrayaan : पृथ्वी के प्राकृतिक उपग्रह चंद्रमा की सतह पर भारत के चंद्र अभियान के कदम रखने के तुरंत बाद ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में जन्मे कई बच्चों का नाम 'चंद्रयान' रखा गया है। अस्पताल के अतिरिक्त जिला चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि ये माता-पिता खुद को काफी सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं, क्योंकि उनके बच्चों का जन्म इस ऐतिहासिक पल में हुआ है।
 
यहां बुधवार शाम को केंद्रपाड़ा जिला अस्पताल में जन्मे कम से कम चार शिशुओं का नाम उनके माता-पिता ने चंद्रयान रखा है जिनमें तीन लड़के और एक लड़की है। इन चार शिशुओं में से एक के पिता प्रवत मलिक ने कहा, यह दोहरी खुशी है। चंद्रमा की सतह पर चंद्रयान-3 के सफलतापूर्वक लैंड करने के कुछ मिनट बाद ही हमारे बच्चे का जन्म हुआ। हमने बच्चे का नाम इस चंद्र अभियान पर रखने का फैसला किया है।
 
स्थानीय स्तर पर बच्चे के जन्म के 21वें दिन पूजा के बाद उसके नामकरण की परंपरा रही है। अरिपाड़ा गांव की निवासी मलिक की पत्नी रानू ने एक बेटे को जन्म दिया है। रानू ने कहा कि घर के बड़े-बुजुर्गों को बच्चे का नाम चंद्रयान के नाम पर रखने का सुझाव दिया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि बच्चे का नाम चंद्र या लूना भी हो सकता है क्योंकि चंद्रयान का अर्थ चांद के लिए वाहन होता है। शिशु की माता ने कहा, चंद्रयान हालांकि एक नई शैली का नाम है। हम 21वें दिन पूजा में इस बारे में फैसला करेंगे। तालाचुआ गांव की दुर्गा मंडल, नीलकंठपुर की जोशन्यारानी बाल और अंगुलेई गांव की बेबिना सेठी ने भी बुधवार शाम को बच्चे को जन्म दिया। दुर्गा ने एक बेटी को जन्म दिया जबकि अन्य दोनों ने बेटों को जन्म दिया।
 
केंद्रपाड़ा सरकारी अस्पताल में मुख्य नर्स अंजना साहू ने कहा, ये सभी माताएं अपने-अपने बच्चों के नाम चंद्रयान पर रखना चाहती हैं। उन्होंने कहा, मुझे याद है कि कई लोगों ने इससे पहले राज्य में आए चक्रवात के नाम पर अपने बच्चे का नामकरण किया था।
 
अस्पताल के अतिरिक्त जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीके प्रहराज ने कहा कि ये माता पिता खुद को काफी सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं, क्योंकि उनके बच्चों का जन्म इस ऐतिहासिक पल में हुआ है। चिकित्सक ने कहा, वे चंद्रयान पर अपने बच्चों का नाम रखकर इस चंद्र मिशन में भारत की उपलब्धि का जश्न मनाना चाहते हैं।(File Photo)
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

3 दिन जो चला वह युद्‍ध से कम नहीं, Operation Sindoor की पूरी कहानी, भारतीय सेना ने कैसे तबाह किए आतंक के अड्डे

Operation Sindoor : 100 आतंकी मारे, 9 कैंप किए तबाह, ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए बड़े खुलासे

Operation Sindoor : भारत ने लिया पुलवामा का बदला, ऑपरेशन सिंदूर में इन आतंकियों को किया ढेर

राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, Operation Sindoor को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

PM मोदी के निर्देश- वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा, निर्णायक मोड़ पर थे हवाई हमले, ऑपरेशन सिंदूर भारत ने हासिल किए तीन लक्ष्य

सभी देखें

नवीनतम

किन शर्तों पर हुआ सीजफायर, क्या अमेरिका की मध्यस्थता स्वीकारी, सचिन पायलट ने PM मोदी से पूछे सवाल

3 दिन जो चला वह युद्‍ध से कम नहीं, Operation Sindoor की पूरी कहानी, भारतीय सेना ने कैसे तबाह किए आतंक के अड्डे

Operation Sindoor : 100 आतंकी मारे, 9 कैंप किए तबाह, ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए बड़े खुलासे

संजय राउत ने सीजफायर पर उठाए सवाल, बोले- इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए

India-Pakistan tension : डर और सोशल मीडिया पर सूचनाओं की बाढ़ से मानसिक स्वास्थ्य हो रहा प्रभावित

अगला लेख