Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

हॉबी को बनाया करियर, पिक्चर्स क्लिक करते-करते बन गए फैशन फोटोग्राफर

हमें फॉलो करें हॉबी को बनाया करियर, पिक्चर्स क्लिक करते-करते बन गए फैशन फोटोग्राफर
फैज़ अहमद गोहरी इंदौर के नामी फोटोग्राफर्स में से एक हैं जिन्होंने एक छोटे से डिजिटल कैमरे से अपनी फोटोग्राफी की शुरुआत की और आज सेलीब्रिटीज़ और मॉडल्स के साथ शूट करते हैं।
 
इन्होंने यूट्यूब और गूगल से सीखकर डेवलप की फोटोग्राफी स्किल्स। वे कहते हैं कि प्रैक्टिस से ही आप सीख सकते हैं और आपको खुद के सिवा कोई दूसरा नहीं सिखा सकता। इनका मानना है कि कैमरा उतना मायने नहीं रखता जितना कि विज़न यानी नज़रिया मायने रखता है। इसलिए जितना हो सके, उतने पिक्चर्स क्लिक करें।
 
ज़रूरी नहीं है कि आपका फैमिली बैकग्राउंड उस फील्ड से रिलेटेड हो। फैज़ अहमद की फैमिली भी इस फील्ड से ताल्लुक नहीं रखती। इनके पापा बिज़नेसमैन और मां हाउसवाइफ हैं। फैज़ ने अपने पापा के साथ काम न करने के लिए स्कूल के बाद जॉब को अपना बहाना बनाया और कॉलेज के साथ फोटोग्राफी में दिलचस्पी दिखाई। फैज़ की मानें तो उन्होंने कभी कुछ करने का सोचा ही नहीं, वे सिर्फ करते रहे।
 
मज़ेदार बात तो यह है कि फैज़ को पिक्चर्स क्लिक करने से ज़्यादा पिक्चर्स क्लिक करवाना पसंद था। वे अपने दोस्त को उनके पिक्चर्स लेने को कहते थे और यहीं से उन्हें फोटो क्लिक करने का भी शौक शुरू हुआ।
 
आज इन्होंने इंदौर और मुंबई में मोनिका बेदी, विभा आनंद और चार्ली चौहान जैसे कई सेलीब्रिटीज़ के साथ काम कर फैशन फोटोग्राफी में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। 

- आरम्भी मानके 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उमर अब्दुल्ला ने की भारत-पाकिस्तान के एनएसए के बीच वार्ता की पैरवी