ऊर्जा आज हर क्षेत्र के लिए जरूरी है। जैसे-जैसे आधुनिक तकनीकों ने विकास किया, वैसे ही कॉर्पोरेट सेक्टर की ऊर्जा जरूरतें भी बढ़ती गईं। इस क्षेत्र में करियर अवसर की संभावनाएं उज्जवल होने लगी हैं।
अगर आप भी ऊर्जा की संभावनाओं वाले क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो आप ऊर्जा प्रबंधन का कोर्स कर सकते हैं। ऊर्जा प्रबंधन में स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री हासिल कर सार्वजनिक क्षेत्र की ऊर्जा उत्पादन और वितरण कंपनियों, रेलवे, सड़कों और परिवहन कंपनियों, पर्यावरणीय योजना आदि में करियर बना सकते हैं।
ऊर्जा प्रबंधन का कोर्स इन संस्थानों से किया जा सकता है- - देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर। - इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली। - स्कूल ऑफ एनर्जी स्टडीज, भौतिकी विभाग, पुणे विश्वविद्यालय पुणे। - बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी।