Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

रात में करते हैं पढ़ाई तो अपनाएं ये टिप्स, नहीं आएगी नींद

हमें फॉलो करें रात में करते हैं पढ़ाई तो अपनाएं ये टिप्स, नहीं आएगी नींद
ऐसे कई विद्यार्थी होते है जिन्हें रात में पढ़ाई करना ज्यादा भाता है व कई बार परीक्षा की घड़ी में रात-रात भर जागकर पढ़ने की जरूरत पड़ती है। साथ ही रात में पढ़ाई के अपने ही फायदे होते है। अगर आप भी देर रात तक जागकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ आसान से टिप्स जिन्हें अपनाकर आपको जल्दी नींद नहीं आएगी -
 
1. रात में देर तक जगने के लिए सबसे आसान तरीका है कि दोपहर में अगर संभव हो, तो थोड़ी देर की नींद निकाल लें। जिससे की आप रात में बिना डिस्टर्बेंस के ध्यान लगाकर पढ़ाई कर पाएं।
 
2. चाय व कॉफी का सहारा लें, ये रात में जगने में आपकी मदद करती है।
 
3. अगर आप रात में केवल स्टडी लैंप जला कर ही पढ़ाई करते हैं और बाकी रूम में अंधेरा होता है, तो इससे भी आपको नींद मेहसूस होने लगेगी। अगर संभव हो तो रूम की लाइट जलाकर पढ़ाई करें। रूम में अच्छी रोशनी होने से आलस्य का माहोल दूर होगा।
 
4. बेड़ पर लेटकर ना पढ़ें क्योंकि ऐसा करना नींद को आमंत्रित करता है। इसलिए हो सके तो कुर्सी-टेबल पर सही ढंग से पीठ सीधी करके ही बैठें।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मंत्री का बड़ा खुलासा, नहीं खोले होते डेम के गेट तो हो सकता था चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र जैसा बड़ा हादसा