Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

10 अगस्त को हुंडई की इस धांसू SUV से उठेगा पर्दा, Hyundai Tucson का इन कारों से है मुकाबला

हमें फॉलो करें 10 अगस्त को हुंडई की इस धांसू SUV से उठेगा पर्दा, Hyundai Tucson का इन कारों से है मुकाबला
, गुरुवार, 4 अगस्त 2022 (18:39 IST)
Hyundai Motor India ने ऐलान कर दिया है कि फोर्थ जनरेशन की नई Tucson SUV को 10 अगस्त 2022 को लॉन्च की जाएगी। फीचर्स की बात की जाए तो नई Hyundai Tucson में 2.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा जो 154 bhp और 192 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसे 6-स्पीड AT के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन भी मिलेगा जो 184 बीएचपी और 416 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, जो 8-स्पीड एटी के साथ है।

इसमें मल्टी-ड्राइव मोड के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी मिलेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो अपकमिंग Tucson हुंडई में सेंसियस स्पोर्टीनेस डिजाइन लैंग्वेज होगी। इसमें ऑल-एलईडी हेडलैम्प्स, नए मशीनी-कट अलॉय व्हील्स, एक स्लोपिंग रूफलाइन और कनेक्टिंग बार के साथ ऑल-एलईडी टेललैंप्स के साथ एक पैरामीट्रिक ग्रिल मिलेगी।
webdunia

इसमें ट्विन 10.25-इंच स्क्रीन, बोस साउंड सिस्टम, हुंडई की स्मार्ट सेंस टेक्नोलॉजी यानी 20 से अधिक सुरक्षा सुविधाओं के साथ लेवल -2 ADAS समेत बहुत कुछ मिलेगा। यह 2 वैरिएंट- प्लैटिनम और सिग्नेचर में मिलेगी। कीमत की बात की जाए तो 24 लाख एक्स-शोरूम से शुरू होने की उम्मीद है।

हुंडई ने 50 हजार रुपए टोकन मनी से इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। हुंडई की इस कार का मुकाबला जीप कंपास और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस से होगा। इसके अलावा यह टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर और महिंद्रा एक्सयूवी700 के हाई-एंड वेरिएंट को भी कड़ी टक्कर देगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona के उपचार के लिए पैक्सलोविड खाने वालों को दोबारा संक्रमण का जोखिम ज्यादा