Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Mahindra Thar.E : गदर मचाने आ रहा है महिन्द्रा थार का इलेक्ट्रिक वर्जन, जिम्नी के उड़े होश, देखें Video

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mahindra Unveils Thar.e Electric SUV
, बुधवार, 16 अगस्त 2023 (18:35 IST)
Mahindra Unveils Thar.e Electric SUV
Mahindra Unveils Thar.e Electric SUV  : महिन्द्रा (Mahindra) अपने थार को इलेक्ट्रिक वर्जन Thar.E के रूप में लाने की तैयारी कर रही है। साउथ अफ्रीका के केपटाउन में हुए इवेंट में महिन्द्रा ने इसको लेकर लुक भी जारी किया है। थार का इलेकिट्रक अवतार जिम्नी को सीधी टक्कर देगा।  
 
अफ्रीका के इस इवेंट में थार इलेक्ट्रिक Thar.E के लुक को लेकर थोड़ी जानकारी सामने आई है। इसमें इसके बोनट और आगे के अन्य हिस्सों को देखा जा सकता है।

इस इलेक्ट्रिक थार में दो वर्गाकार एलईडी डीआरएल सिग्नेचर्स, एक फ्लैट रूफ और एक साइड प्रोफाइल है जिसके इसके आगे और पीछे के व्हील्स की लुक भी अलग नजर आ रही है। गाड़ी के पीछे की तरफ एलईडी टेललैंप्स, एक ब्लैक-आउट प्रोफ़ाइल और रियर टेलगेट इंटीग्रेटेड स्पेयर व्हील भी देखा जा सकता है।
 
2 लाख तक प्रोडक्शन की उम्मीद : महिंद्रा एंड महिंद्रा को महाराष्ट्र के चाकन में बनने वाले अपने कारखाने में 2027 से 2029 तक इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) उत्पादन सालाना दो लाख इकाई तक पहुंचने की उम्मीद है। कंपनी के अध्यक्ष (वाहन क्षेत्र) विजय नाकरा ने यह जानकारी दी। कंपनी को उम्मीद है कि 2030 तक कुल वाहन बिक्री में ईवी की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत हो जाएगी।
वाहन कंपनी को इसी साल जनवरी में महाराष्ट्र सरकार से पुणे के पास चाकन में 10,000 करोड़ रुपए के ईवी संयंत्र को स्थापित करने की मंजूरी मिली है।
webdunia
कंपनी विनिर्माण इकाई स्थापित करने और अपनी आगामी ‘बॉर्न इलेक्ट्रिक’ (बीई) मॉडल के विकास और उत्पादन के लिए अपनी अनुषंगी के माध्यम से सात-आठ साल में यह निवेश करेगी।
 
नाकरा ने कहा कि हम चाकन संयंत्र में 2027 से 2029 तक उत्पादन दो लाख इकाई तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि बीई श्रंखला के अंतर्गत पहला उत्पाद अगले साल के अंत तक बाजार में आ सकता है और चाकन संयंत्र में उत्पादन उससे चार-पांच महीना पहले शुरू हो सकता है।
 
एमएंडएम यात्री वाहन खंड में एकमात्र इलेक्ट्रिक मॉडल- एक्सयूवी400 बेचती है, जिसका उत्पादन महाराष्ट्र के नासिक स्थित संयंत्र में होता है।
 
कंपनी हालांकि घरेलू इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन खंड में लगभग 70 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है। Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Digital India प्रोजेक्ट के विस्तार को सरकार की मंजूरी, 14,903 करोड़ रुपए का आवंटन