Hyundai भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के सेगमेंट में विस्तार कर रही है। इसी कड़ी में हुंडई मोटर इंडिया ने ऐलान किया है कि वह भारत में 2022 की दूसरी छमाही में बियॉन्ड मोबिलिटी रणनीति के तहत ऑल-इलेक्ट्रिक Ioniq 5 लॉन्च करने जा रही है।
फीचर्स की बात करें तो इस वर्जन में कंपनी ने 800V बैटरी तकनीक दी है, जो अल्ट्रा-रैपिड चार्जिंग की क्षमता की अनुमति देती है, जहां Ioniq 5 220kW DC चार्जर का उपयोग करके केवल 18 मिनट में बैटरी को 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है।
एसयूवी की टॉप स्पीड 185kmph और रेंज 481 km है। खबरों के अनुसार Ioniq 5 ने 2022 का वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर अवार्ड जीता है। इसके बाद से कंपनी 2022 में पूर्ण इस कार को भारत लाए जाने की योजना बना रही है। Ioniq 5 स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसे E-GMP (इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म) कहा जाता है। यह कार निर्माता कंपनी का पहला ग्राउंड-अप EV (इलेक्ट्रिक व्हीकल) है, जो बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर्स के आसपास बनाया गया है।
Ioniq 5 की सबसे खास बात यह है कि इसका डिजाइन 80 के दशक से प्रेरित है। विदेश में Hyundai Ioniq 5 को दो पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया गया है।
पहला सिंगल-मोटर लेआउट है, जो 169hp और 350Nm का टार्क पैदा करता है और पिछले पहियों को चलाता है वहीं उच्च ट्रिम में एक डुअल-मोटर, ऑल-व्हील-ड्राइव लेआउट मिलता है, जो एक संयुक्त 325hp और 605Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।