Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

2024 Citroen Basalt की भारत में कीमत का खुलासा, SUV Coupe के एडवांस्ड फीचर्स मचा देंगे तहलका

Advertiesment
हमें फॉलो करें 2024 Citroen Basalt unveiled in India

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 30 जुलाई 2024 (18:05 IST)
Citroen Basalt on road price in india : Citroen ने हाल ही में SUV-कूपे Basalt  का टीजर जारी किया था। इसे 2 अगस्त को भारत में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। कंपनी ने कार के आधिकारिक फोटो भी जारी किए थे। मार्च में इस कार के कॉन्सेप्ट मॉडल को ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। बेसाल्ट विजन कॉन्सेप्ट कंपनी की अन्य गाड़ियों के मुकाबले ज्यादा फीचर लोडेड होगी। 
कौनसे फीचर्स होंगे खास : इसमें क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक AC, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और कीलैस एंट्री जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। कार को काफी स्पोर्टी बनाया गया है। कार का प्रोडक्शन भारत में ही किया जाएगा। हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फॉक्सवैगन टाइगुन, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक और होंडा एलिवेट से इस कार की टक्कर होगी।
एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स : सिट्रोएन बेसाल्ट C-क्यूब प्रोग्राम के तहत आने वाली तीसरी कार होगी, जिस पर पहले सिट्रोएन C3 और C3 एयरक्रॉस आ चुकी है। फीचर्स की बात करें तो कार 6 एयरबैग के साथ एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी। कीमत की बात करें तो माना जा रहा है कि इसकी कीमत 10 लाख रुपए के करीब हो सकती है। सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
2024 Citroen Basalt unveiled in India
कैसा होगा इंजन : Citroen Basalt विजन में परफॉर्मेंस के लिए C3 हैचबैक और C3 एयरक्रॉस कॉम्पेक्ट SUV वाला 1.2-लीटर वाला टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 110hp की पावर और 205Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स कार में दिया जा सकता है। 
2024 Citroen Basalt unveiled in India
Basalt interior : नई कूपे SUV को CMP प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया गया है। इस पर कंपनी की C3 हैचबैक और C3 एयरक्रॉस SUV बेस्ड हैं। कार का लुक C3 और C3 एयरक्रॉस से इन्सपायर्ड है। इसके फ्रंट में क्रोम फिनिश स्प्लिट ग्रिल और स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दिया गया है। यहां हैलोजन यूनिट्स की जगह प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलेंगे। नीचे की ओर, एयर वेंट के चौकोर डिजाइन एलिमेंट्स को एयरक्रॉस से लिया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

8वें वेतन आयोग के गठन का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं, सरकार ने राज्यसभा में दी जानकारी