Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

रेल में मिलेगी अब ये 12 आधुनिक सुविधाएं

हमें फॉलो करें रेल में मिलेगी अब ये 12 आधुनिक सुविधाएं
, गुरुवार, 25 फ़रवरी 2016 (13:33 IST)
नरेंद्र मोदी की सरकार ने इस बार रेलवे की तस्वीर बदल दी है। रेलगाड़ियों को मामला हो या रेलवे स्टेशन का हर तरह से अब आपको सभी कुछ नया और आधुनिक देखने को मिलेगा। स्टेशन पर वाईफाई, गोल्फ कार्ट, पेपरलेस टिकट, रेलगाड़ी में एलसीडी टीवी पर मन पसंद कार्यक्रम देखने का इंतजाम, यहां सब कुछ मौजूद है।
ये है तकनीकी सुविधाएं : यात्री एसएमएस के जरिए कोच में सफाई की मांग कर सकेंगे, ट्रेनों में गाना सुनने की सुविधा मिलेगी, चुनिंदा स्टेशनों पर डिस्पोजेवल बिस्तर, जनरल बोगियों में मोबाइल चार्जिंग की सुविधा, यात्रियों की सुविधा के लिए 1700 टिकट वेंडिंग मशीनें लगाईं। वहीं हाल ही में चलाई गई महामना एक्सप्रेस ने तो रेलवे के आधुनिकीकरण को एक कदम और आगे बढ़ा दिया है।
 
1.कोच में जीपीएस सुविधा: आधुनिक डिजाइन के डिब्बों के साथ ही बड़े डिब्बों में जीपीएस के जरिए सेटेलाइट से नजर रखी जाती है। दिल्ली में ही मौजूद पुरानी दिल्ली, आनंद विहार व निजामुद्दीन सहित कई रेलवे स्टेशनों पर भी अब तक यह सुविधाएं नहीं पहुंच सकीं है। रेल मंत्री से उम्मीद है कि देश के विभिन्न स्टेशनों तक जल्द ये सुविधाएं पहुंच सकेंगी। 
 
2.मुफ्त वाई फाई : युवा यात्रियों की सुविधा के लिए 2 साल में 400 स्टेशनों पर वाई फाई लगाए जाएंगे। गूगल की मदद से वर्तमान समय में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मुफ्त वाई फाई की सुविधा मिल रही है। जबकि दिल्ली के किसी अन्य स्टेशन पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। रेल मंत्री ने बड़े पैमान पर स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू करने की बात कही थी पर स्टेशनों पर अब तक इस सुविधा को शुरू नहीं किया जा सका है। 
 
पिछले कुछ वर्षों से हावड़ा राजधानी में यात्रा के दौरान यात्री वाई फाई की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। पिछले कुछ समय में कुछ शताब्दी रेल गाडि़यों में वाई फाई सुविधा शुरू करने के प्रयास शुरू किए गए थे। पर अब तक ये सुविधा यात्रियों तक नहीं पहुंच सकी है। रेल मंत्री से उम्मीद है कि जल्द ही गाडि़यां वाई फाई हो सकेंगी। 
 
3.गोल्फ कार्ट की सुविधा : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मरीजों व बुजुर्गों के लिए गोल्फ कार्ट की सुविधा उपलब्ध है। जबकि अन्य स्टेशनों पर यह सुविधा नहीं है। मोदी सरकार यह सुविधा अन्य स्टेशनों पर भी उपलब्ध कराएगी।
 
4.एलसीडी टीवी पर मन पसंद कार्यक्रम : यात्रियों के लिए अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलने वाली कालका और अमृतसर शताब्दी में सीटों के पीछे एलसीडी टीवी स्क्रीन लगाई गई है। यात्री यात्रा के दौरान इन स्क्रीनों पर अपने मनपसंद मनोरंजक कार्यक्रम देखकर आनंदित होकर सफर कर सकते हैं। इसके अलावा ट्रेनों में अब गाना सुनने की सुविधा भी शुरू ‍की गई है।
 
5.शताब्दी में हैंड हेल्ड टर्मिनल  : रेलवे ने हाल ही में अजमेर, कालका व चंडीगढ़ शताब्दी में हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीनें टीटी को दी हैं। ये रास्तें में गाड़ी में खाली में खाली सीटों की जानकारी रेलवे के सिस्टम में डाल देते हैं। इससे अगले स्टेशन पर मौजूद यात्री को आसानी से टिकट मिल जाता है। वहीं यदि गाड़ी में जगह है तो रास्ते में भी ये यात्री को टिकट दे कर उन्हें सीट उपलब्ध करा सकते हैं। वेटिंग व आरएसी टिकट वाले यात्रियों को भी इस सुविधा से कनफर्म सीट मिलने में मदद मिलेगी। 
 
6.अग्नि शमन उपकरण  : रेलगाड़ियों में आग लगना रेलवे के सामने एक बड़ी समस्या रही है। बंगलुरू में वर्ष दिसम्बर 2013 में बंगलुरू-नांदेड एक्सप्रेस में आग लगने की घटना के बाद रेलवे ने रेल गाडि़यों में आग से बचाव के कई प्रयोग किए। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलने वाली एक गाड़ी जम्मू राजधानी में प्रयोगिक तौर पर एक विशेष उपकरण लगाया गया। गाड़ी में धुएं की स्थिति में ये उपकरण जहां अपने आप गाड़ी के ब्रेक लगा देता है वहीं पूरी गाड़ी में एलार्म बजने लगते हैं ताकि कोई यात्री सोया न रह जाए। इस तरह के उपकरण अन्य गाडि़यों में भी लगाए जाने की जरूरत है। 
 
7.देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन : देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन का नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कई बार ट्रायल हो चुका है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी की माने तो मार्च के दूसरे सप्ताह में यह गाड़ी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से आगरा के बीच चलने लगेगी। यह गाड़ी 160 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलेगी। 
 
8.शुरू हुआ पेपरलेस टिकट : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पलवल के बीच मोबाइल टिकट की सुविधा शुरू की गई है। यात्री ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा नई दिल्ली व निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट ऑनलाइन लेने की सुविधा है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से किसी भी तरह का सीजन टिकट भी ऑनलाइन लिया जा सकता है। 
 
9.कैश, स्मार्ट कार्ड टिकट वेंडिंग मशीनें : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हाल ही में कैश व स्मार्ट कार्ड से अनारक्षित टिकट देने वाली मशीनें लगायी गई हैं। यात्री इनमें पैसे डाल कर कहीं भी जाने के लिए टिकट प्राप्त कर सकते हैं। 
 
10.ऑनलाइन बेड रोल की सुविधा : आईआरसीटीसी ने हाल ही में ऑनलाइन बेड रोल बुकिंग की सुविधा शुरू की है। इस सुविधा के तहत यात्री ऑनलाइन चादर, तकिया व कंबल की बुकिंग कर सकते हैं। यात्रियों को 250 रुपए के शुल्क पर उनकी सीट पर ये वस्तुएं उपलब्ध करायी जाएंगी। फिलहाल यह सुविधा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अलावा निजामुद्दीन व सीएसटी रेलवे स्टेशन मुम्बई में उपलब्ध है।
 
11.वाटर एटीएम : यात्रियों को आरओ का पानी उपलब्ध कराने के लिए रेलवे वाटर एटीएम शुरू कर रहा है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 16 पर आईआरसीटीसी की ओर से एक वाटर एटीएम मशीन लगा भी दी गई है। लगभग हर प्लेटफार्म पर इस तरह की मशीनें लगनी हैं। बुधवार को दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक ने वाटर एटीएम का जायजा लिया। उम्मीद है जल्द ही इसे आम लोगों के लिए शुरू किया जाएगा। स्टेशनों पर 2500 वाटर बेंडिंग मशीन लगाई जाएगी।
 
12.हॉग तकनीक बढ़ाएगी गाड़ियों में डिब्बे : राजधानी, शताब्दी व अन्य एसी गाड़ियों को चलाने के लिए फिलहाल इंजन के अलावा गाड़ी में दो जनरेट लगे हुए डिब्बे प्रयोग किए जाते हैं। रेलवे को एचओजी तकनीक के बेहतर परिणाम प्राप्त हुए हैं। रेलवे जल्द ही गाड़ियों में चल रहे दो जनरेटर डिब्बों में से एक को हटाने पर विचार कर रही है। ऐसा होता है गाड़ियों में यात्रियों के लिए एक डिब्बो बढ़ाया जा सकेगा। इससे बड़ी संख्या में यात्रियों को कनफर्म सीट मिल सकेगी। हेड ऑन जनरेशन (एचओजी) तकनीक पर बने इंजन का पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर प्रयोग लम्बे समय से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर किया जा रहा है। फिलहाल यह इंजन मुम्बई राजधानी में किया जा रहा है। 
 
आधुनिकता और लग्झरी सुविधा: रेलवे वर्तमान समय में आधुनिकरण के लिए कई सारे प्रयोग कर रही है। इन प्रयोगों में से लगभग सभी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ही शुरू होते हैं। दिल्ली में मौजूद अन्य स्टेशनों सहित देश के कई स्टेशनों को इन सुविधाओं का वर्षों से इंतजार है। 
 
दिल्ली से वाराणसी के बीच हाल ही में शुरू की गई महामना एक्सप्रेस बदलते रेलवे की एक मिसाल के तौर पर है। इस गाड़ी में जहां आधुनिक डिजाइन की डिब्बे बनाए गए हैं वहीं महंगी एवं डिजाइन फिटिंग्स का भी प्रयोग किया गया है। इस गाड़ी के हर कोच में एलसीडी टीवी स्क्रीन लगायी गई है। ये यात्री को लग्जरी यात्रा की अनुभूति दिलाते हैं। रेलवे में पहली बार किसी गाड़ी पर नजर रखने के लिए सेटेलाइट की मदद ली जा रही है। जीपीएस के जरिए इस गाड़ी की स्थिति के बारे में रेलवे अधिकारी हर समय नजर रख सकते हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi