भोपाल। यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद निराशाजनक है। मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश में तेजी से बढ़ती ऑनलाइन शॉपिंग की प्रवृति को देखते हुए इसे भी टैक्स के दायरे में लाने का फैसला किया है।
मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया ने विधानसभा में प्रदेश का बजट पेश करते हुए ई-कॉमर्स कंपनियों पर एंट्री टैक्स लेने का फैसला किया। इस फैसले के साथ ही मध्यप्रदेश देश का चौथा ऐसा राज्य बन गया है जहां ई-कॉमर्स पर टैक्स लगाया गया है।
ऑनलाइन व्यापार बढ़ने से बाजार में दुकानें चला रहे कारोबारियों की आमदनी पर भी असर पड़ा था। उन्हें सरकार को टैक्स भी देना पड़ रहा था जबकि ऑनलाइन व्यापार करने वाली कंपनियों से किसी भी तरह का टैक्स नहीं लिया जा रहा था।
ऑनलाइन व्यापार बढ़ने से प्रदेश के राजस्व में कमी आई और सरकार ने इस स्थिति से निपटने के लिए ई कॉमर्स कंपनियों पर एंट्री टैक्स लगाने का फैसला किया।