Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

रेलवे लेगा 20 हजार करोड़ रुपए उधार

हमें फॉलो करें रेलवे लेगा 20 हजार करोड़ रुपए उधार
नई दिल्ली , गुरुवार, 25 फ़रवरी 2016 (17:10 IST)
नई दिल्ली। भारतीय रेल अपनी दो कंपनियों आईआरएफसी और रेल विकास निगम लिमिटेड के जरिए वर्ष 2016-17 के दौरान बाजार से 20 हजार करोड़ रुपए का ॠण जुटाएगी, जो कि चालू वित्त वर्ष में इस मद में जुटाई गई राशि के संशोधित अनुमान से 69 फीसदी अधिक है।
रेलमंत्री सुरेश प्रभु द्वारा गुरुवार को संसद में पेश किए गए वर्ष 2016-17 के बजट के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के लिए बाजार ॠण का संशोधित अनुमान करीब 11,848 करोड़ रुपए है जो पूर्व के अनुमान 17,655 करोड़ रुपए से नीचे है।
 
भारतीय रेलवे वित्त निगम (आईआरएफसी) रोलिंग स्टाक और परियोजनाओं में निवेश के लिए वर्ष 2016-17 में 19,760 करोड़ रुपए जुटाएगा जबकि आरवीएनएल की योजना 240 करोड़ रुपए जुटाने की है।
 
वर्ष 2015-16 के दौरान आईआरएफसी ने संशोधित अनुमान के अनुसार, बाजार से 11,591.66 करोड़ रुपए जबकि आरवीएनएल ने 255.90 करोड़ रुपए जुटाए थे। इसके अलावा, रेलवे विभिन्न प्रकार की भागीदारी के जरिए भी 18,340 करोड़ रुपए का निवेश होने की उम्मीद लगा रहा है।
 
रेलमंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा, बड़ी खुशी के साथ मैं सदन को यह बताना चाहता हूं कि रेलवे की बैंक समर्थिक परियोजनाओं को अब कोष का आश्वासन मिल गया है और इन्हें अगले 3-4 साल में पूरा होना चाहिए। 
 
उन्होंने कहा, हमने संस्थागत वित्त के जरिए अपनी परियोजनाओं के लिए धन जुटाने का एक नया तरीका पेश किया है। एलआईसी बेहद फायदेमंद शर्तों पर पांच साल के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपए निवेश करने पर सहमत हो गया है। हम रेलवे परियोजनाओं को वित्त उपलब्ध कराने के लिए बहुपक्षीय मदद के साथ एक कोष स्थापित करने की दिशा में भी बढ़ रहे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi