नई दिल्ली। यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए रेलवे हमसफर, तेजस और उदय नाम से विशिष्ट गाड़ियां चलाएगा।
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को लोकसभा में रेल बजट पेश करते हुए कहा कि इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि हमसफर गाड़ी में सिर्फ तृतीय श्रेणी वातानुकूलित यात्रा की सुविधा होगी। इसमें भोजन की व्यवस्था वैकल्पिक होगी।
तेजस गाड़ी की रफ्तार 130 किलोमीटर होगी और यह रेलयात्रा भविष्य को दिखाएगी। इसमें मनोरंजन, वाईफाई, स्थानीय भोजन आदि की व्यवस्था होगी और यात्रियों की संतुष्टि करने का हर प्रयास होगा।
व्यस्त मार्गों पर उदय नाम से उत्कृष्ट डबल डेकर वातानुकूलित गाड़ियां चलाई जाएंगी जिनमें यात्रियों की वहन क्षमता 40 प्रतिशत अधिक होगी।
रेलमंत्री ने आम आदमी को अपनी नीति का केंद्रबिंदु बताते हुए कहा कि उनकी सुविधा के लिए अन्त्योदय एक्सप्रेस नाम से लंबी दूरी की सुपरफास्ट रेलगाड़ी चलाई जाएगी, जो पूरी तरह अनारक्षित होगी। इसे व्यस्त मार्गों पर चलाया जाएगा।
इसी तरह लंबी दूरी की मेल गाड़ियों में 2 से 4 दीनदयालु सवारी डिब्बे लगाए जाएंगे। इन डिब्बों में पीने के पानी की सुविधा होगी तथा अधिक संख्या में मोबाइल चार्जिंग प्वॉइंट होंगे। (वार्ता)