Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

विपक्ष बोला, खोखला और दर्दनाक बजट...

हमें फॉलो करें विपक्ष बोला, खोखला और दर्दनाक बजट...
नई दिल्ली , शनिवार, 28 फ़रवरी 2015 (19:59 IST)
नई दिल्ली। भाजपा की अगुवाई वाली राजग सरकार के पहले पूर्ण बजट को विपक्ष ने शुक्रवार को खोखला और दर्दनाक बताते हुए कहा कि इसमें दृष्टिकोण का अभाव है। साथ ही विपक्ष ने आरोप लगाया कि यह बजट भाजपा सरकार की अमीरों और कॉर्पोरेट को धन वापसी है।
 
लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बजट केवल कॉर्पोरेट और उद्योगों के  लिए है। यह गरीब समर्थक बजट नहीं है। यह भाजपा सरकार की उन अमीरों और कॉर्पोरेट को की  गई धन वापसी है जिन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान उनका समर्थन किया था। यह बजट केवल  वादों के बारे में है।
 
कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जहां बजट को खोखला और पीड़ादायक बताया वहीं जयराम  रमेश ने बजट को ‘धन वापसी’ कार्यक्रम करार दिया। रमेश ने आरोप लगाया कि आपने (भाजपा)  चुनाव में लिया था। आप लौटा रहे हैं।
 
गरीबों के लिए ‘अच्छे दिन’ लाने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने  कहा कि बजट का मकसद कॉर्पोरेट की मदद करना है। इसे केवल अमीरों और बड़े पूंजीपतियों को  ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह आम आदमी के हित में नहीं है।
 
बजट को दस में से दो अंक देते हुए लोकसभा में बीजद (बीजू जनता दल) नेता भृतुहरि मेहतबा ने  कहा कि बजट से काफी निराशा हुई है, क्योंकि इसमें किसानों के लिए कुछ नहीं किया गया है।
 
उनके विचारों के विपरीत उनकी ही पार्टी के जय पांडा ने बजट को बिग बैंग बताया जिससे  अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिलेगा और उद्योग तथा विनिर्माण क्षेत्र के लिए संभावनाओं में इजाफा  होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi