Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रेल बजट लाइव, माल भाड़ा बढ़ा, किराया नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें रेल बजट लाइव, माल भाड़ा बढ़ा, किराया नहीं
, मंगलवार, 26 फ़रवरी 2013 (14:00 IST)
FL
नई दिल्ली। केंद्रीय रेल मंत्री पवन बंसल द्वारा पेश रेल बजट के मुख्य बिन्दु इस प्रकार हैं.. :

* 5 नई मेमू सेवाओं को शुरू करने का प्रस्ताव
* 24 रेलगाड़ियों के फेरों में बढ़ोती होगी।
* 8 डेमू सेवाओं को शुरू करने का प्रस्ताव।
* रेलवे राष्ट्रीय वाहक के रूप में अपनी ऐतिहासिक भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध।

* बाजार से उधार लेकर 15103 करोड़ जुटाने का प्रस्ताव।
* सार्वजनिक और निजी भागीदारी से 6000 करोड़ जुटाने का प्रस्ताव।
* रेलवे संबंधी कुछ कार्य मनरेगा के तहत शामिल।
* जनवरी में किराया संशोधन 6600 करोड़ अतिरिक्त राशि प्राप्त होने की उम्मीद।
* रेल टैरिफ प्राधिकरण की स्थापना के लिए प्रस्ताव तैयार। अंतर मंत्रालय स्तर पर परामर्श जारी।
* मुंबई में 72 और कोलकाता में 18 अतिरिक्त सेवाएं शुरू होगी।
* कोलकाता में 80, चेन्नई में 30 गाड़ियों में डिब्बे 9 से बढ़ाकर 12।
* 450 किलोमीटर छोटी लाइनों को बड़ी लाइनों में बदलने का प्रस्ताव।
* 500 किमी नई लाइनें बिछाने का प्रस्ताव।

नई गाड़ियां :
* पीरपेंती से जसीदी से नई रेल लाइन
* अजमेर से कोटा नई रेल लाइन का प्रस्ताव
* 67 नई एक्सप्रेस ट्रेने चलाने का प्रस्ताव
* कोलकाता-चेन्नई में गाड़ियों में डिब्बों की संख्या बढ़ेगी।

* माल भाड़ा 5 फीसदी बढ़ा, यात्री किराया नहीं बढ़ेगा।
* सुपर एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में वृद्धि होगी।
* टिकट रद्द करवाने पर ज्यादा पैसे कटेंगे।
* तत्काल टिकट के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे।
* मुंबई लोकल में एसी डिब्बे लगेंगे।
* 750 करोड़ के घाटे की भरपाई रेलवे खुद करेगा।
* हर साल पांच प्रतिशत बढ़ेगा किराया।
* किराए के साथ ईंधन का सरचार्ज लगेगा।
* ईंधन की कीमतें बढ़ रही है उसको देखते हुए साल में दो बार कीमतों की बढ़त के अनुपात में किराया बढ़ाने का प्रस्ताव।
* अभी इस बढ़ोतरी को माल भाड़े तक सीमित रखा गया है। आगे यात्री किराए पर भी लागू किया जा सकता है
* यात्रियों से आमदनी का लक्ष्य 32500 करोड़।
* रेलवे और मनरेगा में तालमेल होगा।
* कटरा तक चलाई जाएगी खास पर्यटक गाड़ियां।
* सिकंदराबाद में नया प्रशिक्षण संस्थान।
* भेल के साथ मिलकर इलेक्ट्रो मोटिव यूनिट लगेगी।
* पहाड़ी क्षेत्रों में हैरिटेज महत्व की ट्रेनें बरकरार रहेंगी।
* राज्यों की मदद से बनेंगे फुटओवर ब्रिज।
* कटरा तक चलेगी खास पर्यटन रेलगाड़ियां।
* रेलवे ज्यादा करेगी सोलर एनर्जी का इस्तमाल
* अगले वित्त वर्ष यात्रियों की संख्या पांच प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद।
* यात्रियों से आमदनी का लक्ष्य 32500 करोड़।
* 12 वीं योजना के अंत तक रेलवे का फंड बैलेंस 30 हजार करोड़।
* ध्यानचंद पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों को भी मिलेगा पास।
* नेशनल रेल म्यूजियम पर खास ध्यान दिया जाएगा
* दिल्ली के तीन स्टेशनों पर 100 करोड़ रुपए खर्च किए गए।
* अब कोई नई अनमैन्ड क्रॉसिंग नहीं बनेगी।
* महिला रेल कर्मचारियों के लिए हॉस्टल की सुविधा होगी।
* रेलवे सुरक्षा कर्मियों के बैरकों की स्थिति में सुधार होगा।
* स्टाफ क्वॉर्टर पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत बनाए जाएंगे।
* पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के जरिए चंडीगढ़ में आधुनिक सिग्नलिंग सिस्टम लगाया जाएगा।
* डेढ़ लाख वेकेंसी भरने के लिए 60 शहरों में रेलवे रिक्रूटमेंट।
* सोनिया गांधी के चुनाव क्षेत्र राय बरेली में एक और फैक्ट्री लगाने का प्रस्ताव।
* लोकसभा में शोर-शराबा।
* रेलवे का फिजूल खर्च रोकने पर जोर।
* पैसा बचाना रेलवे का मकसद।
* 104 स्टेशनों पर और ज्यादा सुविधाएं दी जाएंगी।
* राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार पाने वालों को मिलेगा पास।
* रेल का कचला बेचकर 4500 करोड़ जुटाने का लक्ष्य।
* लोहे की खदानों को रेल से जोड़ने के लिए 800 करोड़।
* डिब्बों में आग रोकने के लिए उपाय हुए हैं।
* केरल में नई कोच फैक्टरी लगेगी।
* नागपुर में इलेक्ट्रनिक तकनीक सेंटर खुलेगा।
* 25 साल में पहली बार रेलवे ने ज्यादा पैसे नहीं मांगे।
* सोनीपत में लगेगी रेल फैक्टरी।
* डिब्बों में आग लगने से रोकने के उपाय हुए हैं। और ज्यादा स्मोक डिटेक्टर्स लगाए जाएंगे।
* सीनियर सिटीजन के लिए बड़े स्टेशनों पर 400 लिफ्ट लगेंगी।

* वैष्णोदेवी जाने के लिए रेल और बस कॉमन टिकट रखने का प्रस्ताव।
* कैटरिंग में प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं होगा।
* रायबरेली में एक और रेल फैक्टरी चलेगी।
* कुरनूल में भी रेल फैक्टरी लगेगी।
* तीन नई फैक्टरियां तीनों ही कांग्रेस शासित राज्यों में लगेंगी।

* ओलिंपिक पदक विजेताओं और अर्जुन पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों को प्रथम, द्वितीय श्रेणी एसी के टिकट दिए जाएंगे।
* अविवाहित शहीद सैनिकों के माता पिता को प्रथम, द्वितीय श्रेणी एसी के टिकट दिए जाएंगे
* वैष्णोदेवी जाने के लिए रेल और बस कॉमन टिकट रखने का प्रस्ताव।
* कैटरिंग में प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं होगा।
* रायबरेली में एक और रेल फैक्टरी चलेगी।
* कुरनूल में भी रेल फैक्टरी लगेगी।
* तीन नई फैक्टरियां तीनों ही कांग्रेस शासित राज्यों में लगेंगी।
* रेलवे स्टाफ क्वार्टर निजी क्षेत्र के साथ मिलकर बनेंगे।
* 300 करोड़ से रेलवे क्वार्टर बनेंगे।
* ऑनलाइन बु‍किंग रात 11.30 बजे से 12.30 बजे तक ही बन्द रहेगी।
* नेक्स्ट जनरेशन ई टिकटिंग सिस्टम लागू होगा, जो एक मिनट में 7200 टिकट बुक कर सकता है। वर्तमान में यह संख्या 2000 टिकट प्रति मिनट ही है।
* साथ ही नए सिस्टम को एक साथ 1 लाख 20 हजार यूजर उपयोग कर पाएंगे। वर्तमान में यह संख्या 40 हजार है
* ऑनलाइन बुकिंग 23 घंटे चालू।
* कालाहांडी, उड़ीसा में नए माल डिब्बा अनुरक्षण कारखाना प्रस्तावित।
* पीपीपी के जरिए माडर्न सिग्नलिंग उपस्कर सुविधा की व्यवस्था।
* रेलवे में आधार कार्ड का इस्तेमाल होगा।
* आधुनिक ई-टिकट सिस्टम लागू होगा।
* बड़ी ट्रेनों में शताब्दी और राजधानी ट्रेनों जैसा एक कोच लगाया जाएगा।
* खाने की क्वॉलिटी लगातार चेक करने के लिए एक सिस्टम बनाया जाएगा।
* काकोदकर, पित्रोदा कमिटी की सिफारिशों पर विचार होगा।
* बायो टॉइलट की संख्या बढ़ाई जाएगी।
* 12वीं पंचवर्षीय योजना में रेलवे को 5.19 लाख करोड़ रुपये मिले हैं।
* दुर्घटना हो तो एक सहायता ट्रेन तेजी से हादसे की जगह पहुंचे, इसका प्रस्ताव है।
* कुछ ट्रेनों में आधुनिक सुविधाओं वाला अनुभूति डिब्बा लगाया जाएगा।
* टिकट से जुड़ी सारी जानकारी SMS और फोन पर मिलेगी।
* चुनिंदा ट्रेनों में वाई फाई सुविधा देने का प्रस्ताव।
* बेहतर धुलाई के लिए 8-10 लॉन्ड्रियां बनेंगी।

* बारहवीं योजना में पीपीपी के जरिए एक लाख करोड़ रुपए के निवेश का लक्ष्य।
* आरक्षित टिकट वाले सभी यात्रियों के लिए पहचान पत्र अनिवार्य करने का प्रस्ताव।
* खाने की गुणवत्ता के ‍लिए रेल परिसरों में अत्याधुनिक बेस ‍किचन बनाने का प्रस्ताव।
* बिलासपुर, पटना, आगरा, विशाखापट्टनम, नागपुर, जयपुर, बेंगलुरू पर एक्जीक्यूटीव लांज शुरू करने का प्रस्ताव।

* आजादी एक्सप्रेस नाम से सस्ती शैक्षिक पर्यटक गाड़ी चलाने का प्रस्ताव
* भारतीय रेल इस वर्ष‍ बिलियन टन के विशिष्ट क्लब में शामिल,
* इस वर्ष 1007 मिलियन टन का प्रारंभिक माल लदान होने का अनुमान।
* भारतीय रेल 10 हजार टन भार से अधिक की माल गाड़ी चलाने वाले देशों में शामिल।
* 60 और स्टेशनों को आदर्श स्टेशन बनाया जाएगा।
पूर्वी माल गलियारे में 343 किलोमीटर कानपुर-खुर्जा सेक्शन पर काम शुरू।
* मोबाइल फोनों के माध्यम से ई-टिकट बुक कराने का प्रस्ताव
* रियल टाइम सूचना प्रणाली के अंतर्गत अधिक से अधिक गाड़ियों को शामिल करने की योजना।
* ट्रेन प्रोटेक्शन वॉर्निंग सिस्टम को लागू करने की जरूरत
* स्मोक डिटेक्टर लगाएं जाएंगे।
* ‍महिलाओं की सुरक्षा पर जोर
* आरपीएफ में महिलाओं की 4 कं‍पनियां बनेंगी
* रेल मंत्री ने गिनाई प्राथकिताएं...
* 6 रेल नीर प्लांट स्थापित किए जाएंगे, जिनमें छत्तीसगढ़ का बिलासपुर भी शामिल हैं।
* 6 नीर बॉ‍टलिंग प्लान्ट और लगाए जाएंगे।
वृद्ध लोगों के लिए बड़े स्टेशनों पर 179 एस्केलेटर और 400 लिफ्ट की व्यवस्था की जाएगी।


* विकलांग व्यक्तियों के लिए जेटीबीएस आरक्षित करने का प्रस्ताव।
* रेलवे में ट्रेनों की संख्या बढ़ाना या ट्रेन की लंबाई बढ़ाना पैसेंजर की सुरक्षा की कीमत पर नहीं हो। इस संदर्भ में उन्होंने दुष्यंत कुमार की पंक्तियों को उद्धृत किया - सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं
* ट्रेन प्रोडक्शन वर्निंग सिस्टम लागू
* आरपीएफ की भर्ती में महिलाओं को 10 फीसदी आरक्षण।
* कई रेलवे झोन में हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं।
* मैंने भी महसूस किया क‍ि साफ-सफाई बढ़ाने की जरूरत है।
* यात्री दुर्घटनाओं में कमी आई।
* हादसे ने संदेश दिया कि सुरक्षा और मजबूत करनी होगी।
* माल भाड़ा बढ़ाकर ही रेलवे का खर्चा निकाला जाता है।
* स्मोक डिटेक्टर सिस्टम ट्रेनों में लगाया जाएगा।
* रेलवे क्रॉसिंग पर हादसे रोकने के लिए 37 हजार करोड़ रुपए चाहिए।
* महिलाओं की सुरक्षा पर ज्यादा जोर।
* आरपीएफ की चार कंपनियां बनाईं गईं।
* रेलवे को 24000 करोड़ रुपए का घाटा।
* रेल दुर्घटनाओं को पूरी तरह रोकना है।
* रेलवे क्रॉसिंग पर हादसे चिंता की बात।
* रेलवे को वित्तीय रूप से समर्थ होना चाहिए।
* सुरक्षित यात्रा यात्रियों का अधिकार
* सुरक्षा बढ़ाने के लिए कई सुझाव मिले हैं।
* रेल की प्रगति देश की प्रगति
* रेलवे सेफ्टी फंड से काफी लाभ हुआ है।
* फंड की कमी से रेलवे के सामने एक बड़ी चुनौती।
* नई गाड़ियों की वजह से रेलवे का घाटा बढ़ा है।
* रेल मंत्रालय ने इलाहाबाद हादसे पर दुख जताया।
* वर्ष 2002 में 800 ट्रेनें थी जो 2011-2012 में बढ़कर करीब 12000 हो गईं।
* बीते 10 साल में करीब चार हजार ट्रेने चलाई।
* खर्चा बढ़ा इसलिए माल भाड़ा बढ़ाना पड़ा।
* देश के विकास में रेलवे की अहम भूमिका।
* रेलवे में सुधार के लिए हमें हर तरफ से सुझाव मिले।
* रेलवे को वित्तीय रूप से मजबूत बनाना चुनौती।
* रेल कर्मचारियों की मेहनत पर हमें गर्व हैं।
* रेलवे ने देश की एकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
* उन्होंने कहा कि मेरे मन में मिली जुली भावनाएं हैं।
* पवन बंसल का बजट भाषण शुरू
* रेल मंत्री पवन बंसल ने पेश किया रेल बजट।
* संसद की कार्यवाही शुरू, कुछ ही क्षणों में पेश होगा रेल बजट।
* संसद भवन पहुंचे पवन बंसल, कुछ ही देर में पेश करेंगे रेल बजट।
* बंसल ने कहा, सुरक्षा पर होगा खास ध्यान।
* जानकारों का मानना है कि महंगे डीजल की आड़ में सेस या सरचार्ज लगाया जा सकता है।
* ऐसा माना जा रहा है कि सीधे रेल किराया बढ़ाने की घोषणा नहीं होगी।
* एक रुपए डीजल महंगा होने से 250 करोड़ का रेलवे पर बोझ।
* लगभग 10.10 बजे पर रेल भवन पहुंचे पवन बंसल।
* बंसल 17 साल बाद रेल बजट पेश करने वाले पहले मंत्री होंगे।
* दो घंटे इंतजार करने की सलाह।
* रेल किराया बढ़ाने के बारे में आज कुछ नहीं बोले रेल मंत्री पवन बंसल।
* संसद पहुंचे रेल बजट के पेपर।
* केंद्रीय रेल मंत्री पवन बंसल मंगलवार सुबह 10 बजे रेल मंत्रालय के लिए घर से निकले। (वेबदुनिया न्यूज)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi