नई दिल्ली। रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने बुधवार को लोकसभा में अपना पहला रेल बजट पेश करते हुए 67 नई एक्सप्रेस गाड़ियों, 26 सवारी गाड़ियों, पांच मेमू, आठ डेमू गाड़ियों का ऐलान किया।इसके साथ ही रेल मंत्री ने 57 रेलगाड़ियों का विस्तार किया और 24 गाड़ियों के फेरों में वृद्धि की भी घोषणा की। इन गाड़ियों के फेरों में वृद्धि : 1. 12547-12548
आगरा फोर्ट-अहमदाबाद एक्सप्रेस तीन से सात दिन2. 11453-11454
अहमदाबाद-नागपुर एक्सप्रेस दो से तीन दिन3. 22615-22616
कोयंबटूर-तिरूपति एक्सप्रेस तीन से चार दिन4. 14037-14038
दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस तीन से छह दिन5. 19409-19410
गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस एक से दो दिन6. 13465-13466
हावड़ा-माल्दा टाउन एक्सप्रेस छह से सात दिन7. 12159-12160
जबलपुर अमरावती एक्सप्रेस तीन से सात दिन8. 11103-11104
झांसी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस एक से दो दिन9. 19325-19326
इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस एक से दो दिन10. 12469-12470
कानपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस एक से दो दिन11. 12217-12218
कोचुवेलि-चंडीगढ़ एक्सप्रेस एक से दो दिन12. 12687-12688
मदुरै-देहरादून-चंडीगढ एक्सप्रेस एक से दो दिन13. 13409-13410
माल्दा टाउन-जमालपुर एक्सप्रेस छह से सात दिन14. 17213-17214
नरसापुर-नागरसोल (साईनगर शिरडी के निकट) एक्सप्रेस दो से सात दिन15. 12877-12878
रांची-नई दिल्ली गरीबरथ एक्सप्रेस दो से तीन दिन।16. 18509-18510
विशाखापटटनम-हुजूर साहेब नांदेड एक्सप्रेस दो से तीन दिन17. 22819-22820
विशाखापटटनम-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दो से सात दिन18. 18309-18310
संबलपुर-हुजूरसाहेब नांदेड एक्सप्रेस दो से तीन दिन19. 12751-12752
सिकंदराबाद-मनुगुरू एक्सप्रेस तीन से सात दिन20. 12629-12630
यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रान्ति एक्सप्रेस दो से चार दिन21. 56221-56222-56525-56526
बेंगलुरु तुमकुर पैसेंजर छह से सात दिन22. 56321
कन्याकुमारी तिरुनेलवेली पैसेंजर छह से सात दिन23. 56325
नागरकोइल कन्याकुमारी पैसेंजर छह से सात दिन24. 56212
तिरुनेलवेली नागरकोइल पैसेंजर छह से सात दिन (भाषा)