अन्नदाता नहीं मतदाता

Webdunia
संसद में चिदंबरम का भाषण खत्म होते ही बजट बेताल किसान के भेष में वित्तमंत्री के गले लिपट गया। लोगों की बधाई स्वीकार रहे चिदंबरम पर उसने सवालों की झड़ी लगा दी।

किसान बेताल ने पूछा- हे चिदंबरम, पिछले कई सालों से इस देश के किसान पिस रहे हैं। खेती की लागत बढ़ रही है और फसल का पूरा दाम किसानों को नहीं मिल पा रहा है। कर्ज लेकर खेती करना उनकी नियति बन गया है। इस कर्ज ने उनकी जिंदगी को नरक बना दिया। आंध्रप्रदेश हो या विदर्भ या फिर पंजाब कई किसानों ने कर्ज की जिल्लत से बचने के लिए मौत को गले लगा लिया।

कई परिवार भुखमरी की कगार पर आ गए। भू-माफिया हो या उद्योग सभी उनकी जमीन लीलते रहे। रही-सही कसर सेज ने पूरी कर दी। इसके नाम पर न सिर्फ उनकी उपजाऊ जमीन छीनी गई बल्कि पश्चिम बंगाल में तो विरोध करने पर उन्हें गोल ियाँ झेलनी पड़ीं। हे चिदंबरम, तू बता कि आज अचानक ये सरकार इतनी रहमदिल कैसे हो गई। यदि तूने इस सवाल का जवाब नहीं दिया तो तेरे बजट के टुकड़े-टुकड़े हो जाएँगे और तू कभी सत्ता सुख नहीं भोग सकेगा।

किसान वेशधारी बेताल की बातें सुनकर वित्त मंत्री सहम गए। जैसे-तैसे खुद को संभालते हुए वे बोले- बेताल, जैसा तू सोच रहा है वैसा नहीं है। हमने हर बार तेरी परेशानी समझने की कोशिश की, यह बात अलग है कि तेरे लिए अब तक कुछ खास कर नहीं पाए। लेकिन इस बार तो तेरे लिए कुछ करना ही था। तू देश का अन्नदाता होने के साथ ही हमारा सबसे बड़ा मतदाता वर्ग भी है।

इस मौके पर हम तुझे कैसे भूल सकते हैं। हम ही क्यों, तुझे कोई भी कैसे भूल सकता है। तूने खुद देखा होगा कि जब हम अपने भाषण में तेरे लिए कर्ज माफी की घोषणा कर रहे थे, विपक्ष कितना शोर मचा रहा था। कोई नहीं चाहता कि तू उसके खेमे से बाहर जाए।

चुनाव नहीं होते तो लोकसभा में भी तेरे नाम पर सुविधाओं के ऐलान से ऐसा तूफान खड़ा नहीं होता। इसलिए हे धरतीपुत्र, तो अब और कुछ मत सोच, किसी और की तरफ मत देख। तेरे लिए हम हैं न। चिदंबरम का जवाब सुन बजट बेताल ने कुछ नहीं कहा। बस अपने कर्ज और मूलधन की चिंता करता हुआ लोकसभा के गलियारे में गुम हो गया।

Show comments

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

Adani Group को लेकर AAP नेता संजय सिंह ने किया यह दावा...

दिल्ली में दिखी छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की झलक, सशक्त भारत के निर्माण में बड़ी भूमिका

अब Delhi-NCR में भी बिकेंगे नंदिनी के ये उत्‍पाद

LIVE: अडाणी को बड़ा झटका, केन्या ने रद्द किया 700 मिलियन डॉलर का करार

Manipur Violence : मणिपुर के हालात को लेकर कांग्रेस ने किया यह दावा

More