इश्क विश्क रिबाउंड फिल्म समीक्षा: न इश्क है न विश्क | Ishq Vishk Rebound movie review

समय ताम्रकर
शुक्रवार, 21 जून 2024 (13:09 IST)
इन दिनों बिग स्क्रीन से रोमांटिक फिल्में गायब सी हैं और एक्शन फिल्मों का बोलबाला है। युवा कलाकारों को लेकर प्रेम कहानियां कम ही बनाई जा रही हैं। 'इश्क विश्क' 2003 में रिलीज हुई थी और 'इश्क विश्क रिबाउंड' में उस ब्रैंड वैल्यू को भुनाने की कोशिश भर हुई है। 
 
'इश्क विश्क रिबाउंड' में एक स्वीट सी रोमांटिक लव स्टोरी की उम्मीद लेकर आप सिनेमाघर जाते हैं तो पहली फ्रेम से ही सारी उम्मीदें ध्वस्त हो जाती है। यह अत्यंत ही कमजोर तरीके से लिखी गई, निर्देशित की गई और अभिनीत की गई फिल्म है। 
 
जेन ज़ेड को ध्यान में रख कर फिल्म बनाई गई है, संवाद लिखे गए हैं, कूलनेस दिखाई गई है, लेकिन दमदार स्क्रिप्ट के अभाव में यह जनरेशन भी फिल्म को रिजेक्ट कर देगी। 
 
राघव (रोहित सराफ), सान्या (पश्मीना रोशन) और साहिर (जिब्रान खान) अच्छे दोस्त हैं, जिसमें से सान्या और साहिर कपल हैं। दोनों में ब्रेक अप होता है और राघव तथा सान्या की लव स्टोरी शुरू हो जाती है जिससे साहिर खफा हो जाता है। 
 
इतनी छोटी सी कहानी में रोमांस, नफरत, दोस्ती-दुश्मनी पर ड्रामा दिखाने की भरपूर संभावनाएं थीं, लेकिन लेखकों की टीम (वैशाली नाईक, विनय छावल, केतन पडगांवकर) न किसी कैरेक्टर को उभार सकी और न ही उनके दिल की बातों को दर्शक तक पहुंचा सकी। 
 
सीन इतने सपाट तरीके से लिखे गए हैं कि दर्शक किरदारों की भावनाओं को महसूस ही नहीं कर पाते। ब्रेक अप और प्यार के लिए कोई माहौल ही नहीं तैयार किया गया। सब कुछ अचानक और फटाफट हो जाता है और दर्शक समझ ही नहीं पाते कि किरदार ऐसा व्यवहार क्यों कर रहे हैं। 
 
लेखकों ने थोड़ा बहुत पैरेंट्स के बारे में भी बताया है, जैसे सान्या ब्रोकन फैमिली से है, साहिर के पिता बेहद सख्त हैं, राघव के माता-पिता में बहुत प्रेम है, लेकिन ये बातें कहानी में कुछ खास योगदान नहीं दे पाती। कलाकारों जो संवाद बोलते हैं वो खास नहीं है और बिना किसी ड्रामे के ये असर छोड़ नहीं पाते। 
 
निपुण धर्माधिकारी निर्देशक के रूप में पूरी तरह से असफल रहे हैं। वे बात को ठीक तरीके से पेश नहीं कर पाए और न ही कलाकारों से अच्छी एक्टिंग करवा पाए। उनके द्वारा रचा गया माहौल पूरी तरह नकली लगता है। फिल्म कभी भी दर्शकों से कनेक्ट नहीं हो पाती। प्रेम की त्रीवता दर्शक फील ही नहीं कर पाते। लेखक कंफ्यूज लगे और यही हाल निर्देशक का भी रहा।
 
फिल्म इतनी बुरी है कि शुरू के पांच मिनट देखने के बाद ही आप यह इंतजार करने लगते हैं कि कब यह खत्म हो। दो घंटे से भी कम अवधि वाली यह फिल्म 10 घंटे लंबी लगती है। 
 
रोहित सराफ ने एक्टर के रूप में कोशिश खूब की, लेकिन प्रभावित नहीं कर पाए। पश्मीना रोशन और जिब्रान खान के किरदार इतने बुरे लिखे गए हैं कि वे समझ ही नहीं पाए कि करना क्या है। नायला ग्रेवाल का भी यही हाल रहा। 
 
ऐसी फिल्मों में हिट गीतों की भरमार होना चाहिए, लेकिन 'इश्क विश्क रिबाउंड' में यहां भी हाथ कुछ नहीं लगता। 
 
कुल मिलाकर 'इश्क विश्क रिबाउंड' में न इश्क है और न विश्क। सपाट और बोरिंग है।  

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध की तस्वीर आई सामने, पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया केस

अनुपमा में आएगा बड़ा ट्विस्ट, अनुपमा और राही के सामने आई प्रेम के परिवार की सच्चाई, प्रोमो रिलीज

फिल्म क्रेजी के सेट से लीक हुई तस्वीरें, दिखा सोहम शाह का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन

इस वजह से प्रियंका चोपड़ा के संग बॉलीवुड डेब्यू नहीं कर पाए थे सिद्धार्थ मल्होत्रा

पुष्पा 2 : द रूल रीलोडेड होने जा रहा रिलीज, महज इतने रुपए में देख सकेंगे दर्शक

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख
More