Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो: निजी पल के चोरी होने की दास्तां

Advertiesment
हमें फॉलो करें विक्की विद्या का वो वाला वीडियो: निजी पल के चोरी होने की दास्तां

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 9 अक्टूबर 2024 (19:42 IST)
राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित विक्की विद्या का वो वाला वीडियो कॉमेडी, ड्रामा और सामाजिक दृष्टिकोण को लेकर बनाई गई फिल्म है। कहानी नवविवाहित विक्की (राजकुमार राव) और विद्या (तृप्ति डिमरी) पर आधारित है, जिनकी दुनिया तब उलट जाती है जब उनका एक निजी वीडियो चोरी हो जाता है। 
 
यह एक निजी संकट के रूप में शुरू होता है और जल्दी ही एक मजेदार पीछा में बदल जाता है क्योंकि युगल वीडियो को वापस पाने की बेताबी से कोशिश करता है। लेकिन हंसी के पीछे, फिल्म इस बात को छूती है कि आज के समय में निजी पल कितनी आसानी से उजागर हो सकते हैं और यह लोगों को कैसे गहराई से प्रभावित कर सकता है, खासकर छोटे शहरों में जहां प्रतिष्ठा ही सब कुछ है।
 
90 के दशक की यादों को ताजा करने वाली यह फिल्म उस समय की मजेदार झलक है। यह फिल्म हंसी-मजाक के पल तो देती ही है, साथ ही संकट के दौरान सामाजिक दबावों की वास्तविकता को भी दिखाती है। यह इस बात की भी पड़ताल करती है कि वायरल कंटेंट के बोलबाले वाली दुनिया में हम गोपनीयता और शर्मिंदगी को कैसे संभालते हैं।
 
  • निर्माता: भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, एकता कपूर, शोभा कपूर, विपुल डी शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, राज शांडिल्य, विमल लाहोटी 
  • निर्देशक : राज शांडिल्य 
  • गीतकार : प्रिया सरैया, सोम, वायु, इरशाद कामिल 
  • संगीतकार : सचिन-जिगर 
  • कलाकार : राजकुमार राव, तृप्ति डिमरी, विजय राज, मल्लिका शेरावत, अर्चना पूरन सिंह, मुकेश तिवारी, टीकू तलसानिया
  • रिलीज डेट : 11 अक्टूबर 2024 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कार्तिक आर्यन स्टारर 'भूल भुलैया 3' का मच अवेटेड ट्रेलर रिलीज, हॉरर और कॉमेडी का जबदस्त मेल