Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उल्लू एप पर पत्र पेटिका पार्ट 2 की कहानी: कोठे को लेकर समाज के ठेकेदार से टक्कर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ullu App
, मंगलवार, 29 मार्च 2022 (10:35 IST)
उल्लू एप Ullu Appपर पत्र पेटिका पार्ट 1 Patra Petikaरिलीज हो चुका है। कहानी लता नामक एक लड़की की है जो छोटे से गांव में रहती है। शरद नामक एक पोस्टमैन मन ही मन उसे चाहने लगता है। वह लता के पति सुधीर के नाम से लता को पत्र लिखता है और सुनाता भी है। लता को पत्र में लिखी जाने वाली कवितामय भाषा बहुत पसंद पसंद आती है और वह सोचती है कि यह पत्र सुधीर लिख रहा है। यह अजीब सा रिश्ता उसे ऐसे मकाम पर ले जाता है जिसके बारे में उसने कल्पना भी नहीं की थी। 
Ullu App
Ullu App उल्लू एप पर पत्र पेटिका पार्ट 2 Patra Petika Part 2 में दिखाया जाएगा कि समाज के कुछ ठेकेदार कोठे से नाराज हैं। दत्ता इसको लेकर गांव के लोगों को भड़काता है कि यह कोठा उन्होंने रहने के लिए दिया था, लेकिन यहां अनैतिक काम हो रहा है इसलिए इस कोठे को बंद कर दिया जाए। 
Ullu App
कोठा चलाने वाली मेहर बी कहती है कि कोठे में सिर्फ मुजरा होता है, जिस्मफरोशी नहीं होती है, लेकिन उसकी एक नहीं सुनी जाती है। मेहर बी कहती हैं कि दत्ता उसकी ताकत को नहीं जानता है और दोनों आमने-सामने होते हैं। यह सीरिज Ullu App पर एक अप्रैल से स्ट्रीमिंग होगी।  
Ullu App

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'केजीएफ चैप्टर 2' में अधीरा का रोल निभाने के लिए संजय दत्त को मिली इतनी फीस