Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सन ऑफ सरदार 2: हंसी, एक्शन और ड्रामा के डबल डोज का दावा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Son of Sardaar 2 movie synopsis release date and details

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 11 जुलाई 2025 (06:45 IST)
अजय देवगन की साल 2012 की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का बहुप्रतीक्षित सीक्वल 'सन ऑफ सरदार 2' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है। यह फिल्म एक बार फिर दर्शकों को हंसी, एक्शन और ड्रामा के जबरदस्त कॉम्बिनेशन से भरपूर मनोरंजन का वादा करती है।
 
कहानी: पंजाब से स्कॉटलैंड तक की यात्रा
'सन ऑफ सरदार 2' की कहानी पहले पार्ट से बिलकुल अलग और धमाकेदार होने वाली है। हालांकि, फिल्म के प्लॉट की पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन इतना जरूर पता चला है कि यह फिल्म अजय देवगन के किरदार जस्सी को पंजाब से स्कॉटलैंड तक की यात्रा पर ले जाएगी, जहाँ उसे नई चुनौतियों और दुश्मनों का सामना करना पड़ेगा। टीज़र में अजय देवगन को दो टैंकों से खिंचते हुए दिखाया गया है, जो इस बार के एक्शन के स्तर को दर्शाता है। फिल्म में मृणाल ठाकुर के किरदार 'राबिया' की शादी का सीन भी हो सकता है, जिसमें जस्सी बाधा डालेगा और इससे हंसी का दंगा होगा।

Son of Sardaar 2 movie synopsis release date and details
 
दमदार स्टारकास्ट
फिल्म में अजय देवगन 'जस्सी' के अपने चुलबुले किरदार में वापसी कर रहे हैं। उनके साथ इस बार मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में होंगी, जो 'राबिया' का किरदार निभा रही हैं। पिछली फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा थीं, लेकिन इस बार मृणाल ठाकुर उनकी जगह ले रही हैं। इनके अलावा, फिल्म में रवि किशन (जिन्होंने संजय दत्त की जगह ली है), संजय मिश्रा, चंकी पांडे, विंदु दारा सिंह, कुब्बरा सैत, दीपक डोबरियाल, मुकुल देव (उनकी मरणोपरांत फिल्म), शरत सक्सेना, रोशनी वालिया और अश्विनी कालसेकर जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
 
बजट का अनुमान
'सन ऑफ सरदार 2' का अनुमानित बजट 150 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। यह एक बड़े बजट की फिल्म है और मेकर्स को इससे काफी उम्मीदें हैं। फिल्म का भव्य स्केल और एक्शन सीक्वेंस इसके बड़े बजट का प्रमाण देते हैं।

Son of Sardaar 2 movie synopsis release date and details
 
निर्देशक: विजय कुमार अरोड़ा
'सन ऑफ सरदार 2' का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है। यह उनका पहला हिंदी प्रोजेक्ट है, लेकिन पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में उनका काफी नाम है। उन्होंने 'रोंदे सारे व्याह पिच्छो' (2013), 'हरजीता' (2018), 'गुड्डियां पटोले' (2019), 'काली जोट्टा' (2023) और 'गोडे गोडे छा' (2023) जैसी सफल पंजाबी फिल्मों का निर्देशन किया है। 'हरजीता' ने सर्वश्रेष्ठ पंजाबी फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता है।
 
'सन ऑफ सरदार 2' रिलीज डेट
'सन ऑफ सरदार 2' 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 
 
'सन ऑफ सरदार 2' के बारे में कुछ रोचक जानकारी 
  • यह फिल्म मुकुल देव की मरणोपरांत फिल्म होगी, जिसमें वह अपने पुराने किरदार 'टोनी सिंह संधू' में नज़र आएंगे।
  • फिल्म का टाइटल ट्रैक 1 जुलाई 2025 को जारी किया गया था, और दूसरा गाना 'पहला तू दूजा तू' 7 जुलाई 2025 को रिलीज़ हुआ।
  • फिल्म में संजय दत्त को शुरुआती प्लान के अनुसार होना था, लेकिन वीज़ा संबंधी समस्याओं के चलते उनकी जगह रवि किशन को कास्ट किया गया।
  • फिल्म की शूटिंग यूके और चंडीगढ़ में हुई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुपर डांसर 5 से शिल्पा शेट्टी ने लिया भावनात्मक सबक, बोलीं- मां ही होती हैं बच्चों की सफलता के पीछे का असली सितारा