Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Devara: Part 1: जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की फिल्म की कहानी, बजट और अन्य डिटेल्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें Devara: Part 1: जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की फिल्म की कहानी, बजट और अन्य डिटेल्स

WD Entertainment Desk

, मंगलवार, 24 सितम्बर 2024 (19:02 IST)
देवरा पार्ट 1 (Devara: Part 1) एक तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो मलयालम, तमिल, कन्नड़ और हिंदी में डब कर रिलीज की जाएगी। फिल्म में एनटीआर रामा राव जूनियर (NT Rama Rao Jr) डबल रोल में नजर आएंगे। 
 
Devara: Part 1 की क्या है कहानी? 
1980 और 1990 के दशक में सेट देवरा: भाग 1 (Devara: Part 1) एक महाकाव्य एक्शन गाथा है जो तटीय क्षेत्र के एक निडर व्यक्ति देवरा (एनटीआर जूनियर) के इर्द-गिर्द केंद्रित है। देवरा अपने लोगों के जीवन की रक्षा के लिए समुद्र की जोखिम भरी दुनिया में एक खतरनाक यात्रा पर निकलता है। उसे पता नहीं है कि उसका भाई भैरा (सैफ अली खान) उसके खिलाफ़ एक साजिश रच रहा है। जैसे-जैसे घटनाएँ सामने आती हैं, देवरा अपनी विरासत अपने सौम्य और डरपोक बेटे वरदा (एनटीआर जूनियर) को सौंपता है। फिल्म की पृष्ठभूमि भारत के सुदूर और भूले-बिसरे तटीय इलाकों पर केंद्रित है। फिल्म में लोग न तो मौत से डरते हैं और न ही भगवान से और उनमें मानवता की कोई भावना नहीं है। देवरा अपनी अनूठी शैली से लोगों के अंदर परिवर्तन लाता है। 

webdunia
 
देवरा पार्ट 1 (Devara: Part 1) का बजट क्या है और राइट्स कितने में बिके हैं? 
देवरा पार्ट 1 (Devara: Part 1) का बजट 200 करोड़ रुपये है। नेटफ्लिक्स ने 155 करोड़ रुपये में डिजीटल डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स खरीदे हैं। फिल्म ने 215 करोड़ रुपये नॉन थिएट्रिकल राइट्स (डिजीटल, सैटेलाइट, म्यूजिक राइट्स) के जरिये प्राप्त किए हैं। फिल्म के हिंदी वर्जन के राइट्स लगभग 60 करोड़ रुपये के आसपास बिके हैं।   
 
देवरा पार्ट 1 (Devara: Part 1) के प्रमुख कलाकार कौन हैं? 
एनटी रामा राव जूनियर, जान्हवी कपूर, सैफ अली खान, प्रकाश राज फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 

webdunia
 
देवरा पार्ट 1 (Devara: Part 1) के निर्माता, निर्देशक और संगीतकार कौन हैं? 
देवरा पार्ट 1 (Devara: Part 1) के निर्माता सुधाकर मिक्कीलिनेनी, कोसाराजू हरिकृष्ण, नंदमुरी कल्याण राम हैं। निर्देशक कोराताला शिवा हैं। अनिरुद्ध रविचंदर ने संगीत दिया है।
 
देवरा पार्ट 1 (Devara: Part 1) रिलीज डेट क्या है?
देवरा पार्ट 1 (Devara: Part 1) की रिलीज डेट 27 सितम्बर 2024 है। 

Devara Part 1 Trailer

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहली बार Solo Trip पर जाने से पहले इन बातों का रखें खास ख्याल