Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ULLU की चरमसुख Charmsukh सीरिज की नई कहानी कमर की नाप: टेलरिंग सीखते हुए बहक गए कदम

Advertiesment
हमें फॉलो करें उल्लू
, सोमवार, 11 अक्टूबर 2021 (09:27 IST)
ULLU पर चरमसुख (Charmsukh) सीरिज काफी लोकप्रिय है। इस सीरिज में नई कहानी कमर की नाप (Kamar Ki Naap) 15 अक्टोबर को ULLU एप पर स्ट्रीमिंग होगी। Charmsukh सीरिज की अगली कहानी का दर्शक बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। 
उल्लू

ULLU एप चरमसुख (Charmsukh) सीरिज में कमर का नाप की कहानी शादीशुदा जोड़े की कहानी है जिनकी नई-नई शादी हुई है। नई दुल्हन से उम्मीद की जाती है कि वह टेलरिंग का काम अच्छे से सीख जाए ताकि घर खर्चे में थोड़ा हाथ बंटा सके। लेकिन यह काम को वह ठीक से नहीं कर पाती है। 
उल्लू

हार कर पति अपनी पत्नी से कहता है कि वह चिंकी नामक युवा और तेजतर्रार लड़की की मदद ले। चिंकी घर आकर नई दुल्हन को टेलरिंग के बारे में सीखाती है। 
उल्लू

एक दिन कमर का नाप लेते हुए चिंकी उस नई दुल्हन को छूती है। यह स्पर्श उसे अच्छा लगता है। दोनों सीमाएं लांघ जाती हैं और यह नजारा उसका पति देख लेता है। 
उल्लू

पति अपनी पत्नी से इस बारे में पूछता है तो वह कहती है कि आइंदा ऐसा नहीं होगा। इस पर पति कहता है कि जरूर होगा। क्या चल रहा है पति के मन में? इसके लिए देखना होगी ULLU की Charmsukh में Kamar Ki Naap । 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमिताभ बच्चन की टॉप 10 फिल्में जो देखी जा सकती हैं बार-बार, आप भी ट्राय करें ऑनलाइन