गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन : वाईआरएफ और फेसबुक पार्टनर स्टूडियो-लेड इंस्टाग्राम रील कैंपेन करेंगे लॉन्च

Webdunia
गुरुवार, 9 सितम्बर 2021 (13:33 IST)
भारतीय फिल्म उद्योग में यशराज फिल्म्स के शानदार 50 साल पूरे करने और अपनी एक अमिट छाप छोड़ने के लिए चल रहे सेलीब्रेशंस के हिस्से के रूप में, वाईआरएफ ने अब बॉलीवुड के पहले इंस्टाग्राम रील्स कैंपेन - #ReelWithYRF के लिए फेसबुक के साथ हाथ मिलाया है। 

 
कैंपेन के हिस्से के रूप में, भारत भर में 250 से अधिक क्रिएटर्स फिल्म प्रोडक्शन हाउस के विविध स्लेट से भारतीय सिनेमा के कुछ सबसे यादगार पलों को सेलीब्रेट करते हुए, विभिन्न चुनौतियों के इर्द-गिर्द रील्स को तैयार करेंगे। यह अभियान 6 सितंबर 2021 को लाइव हुआ और 6 सप्ताह तक चलेगा।

इस जुड़ाव पर बोलते हुए, यश राज फिल्म्स के आनंद गुरनानी ने कहा, वाईआरएफ हमेशा से ट्रेंडसेटर रहा है और फेसबुक के साथ हमारा जुड़ाव इस बात को साबित करने वाला है। पिछले 50 सालों के दौरान हमारी फिल्मों को दिए गए प्यार के लिए दर्शकों को धन्यवाद देने से बेहतर तरीका, #YRF50 के महत्वपूर्ण अवसर का जश्न मनाने का कोई बेहतर तरीका नहीं हो सकता। हम 250 शानदार क्रिएटर्स को हमारे सुपरहिट्स में से इंस्टाग्राम रील्स पर बेहतरीन मोमेंट्स देंगे और उनकी क्रिएटिविटी फ्लो देखेंगे।
 


#ReelWithYRF अपने इंस्टाग्राम हैंडल (@yrf) पर वाईआरएफ की मेजबानी में विभिन्न कैटेगरीज - डांस, अभिनय, सिंगिंग, फिटनेस, फैशन/ब्यूटी - के अंतर्गत विविध विषयों पर अपनी खुद की रील बनाने के लिए रचनाकारों को आमंत्रित करने के लिए कई चुनौतियों को सामने रखेगा। डांस कैटेगरी में 'मैच द स्टेप्स' और 'डांस मिक्स' टाइटल वाली चुनौतियां होंगी, जबकि एनक्ट में 'लिप सिंक स्टार', 'डायलॉगबाजी', 'गेट इन द कैरेक्टर' और 'वॉक विद स्वैग' के साथ क्रिएटर्स अपनी एक्टिंग स्किल का प्रदर्शन करेंगे। 
 


क्रूनर्स और बाथरूम सिंगर्स 'सिंग अलॉन्ग' के साथ ग्लास सीलिंग (लिटरली) को तोड़ते हुए दिखेंगे और फिटनेस प्रेमियों के लिए 'गेट इंस्पायर्ड' चैलेंज होगी। फैशन/ब्यूटी कैटेगरी के अंतर्गत 'रीक्रिएट द लुक' क्रिएटर्स को किसी खास सीन के लुक को रीक्रिएट करने के लिए प्रेरित करेगा। यह पार्टनरशिप फेसबुक की #CreateTogether पहल का हिस्सा है।
 
आदित्य चोपड़ा यश राज फिल्म्स के सिरमौर हैं और 1970 के बाद से यश राज फिल्म्स एक लंबा सफर तय कर चुका है। इसके खाते में 80 से अधिक टाइटल्स हैं, जिनमें वार, टाइगर जिंदा है, सुल्तान, धूम:3, एक था टाइगर, वीर-जारा, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसे बहुत से मेगाहिट्स शामिल हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

सलमान खान स्टारर ‘सिकंदर’ के फैंस को साजिद नाडियाडवाला के बर्थडे पर मिला पोस्टर का तोहफा

एक्ट्रेस के साथ MBBS डॉक्टर भी हैं श्रीलीला, हॉट अंदाज से इंटरनेट पर मचा देती हैं तहलका

सलमान खान के फैंस को साजिद नाडियाडवाला के बर्थडे पर मिलेगा सरप्राइज, रिलीज हो सकता है सिकंदर का ट्रेलर

तुम्बाड के बाद फिर धमाल मचाने जा रहे सोहम शाह, फिल्म क्रेजी का ट्रेलर हुआ रिलीज

प्रोड्यूसर का दावा ट्रैप में फंसीं वायरल गर्ल मोनालिसा, निर्देशक सनोज मिश्रा पर लगाए गंभीर आरोप

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख
More