यश राज फिल्म्स को बॉलीवुड का सबसे प्रतिष्ठित बैनर माना जाता है क्योंकि कई वर्षों से यह बैनर मनोरंजक और सफल फिल्में दे रहा है। बॉलीवुड के सारे सितारे इस बैनर की फिल्म करने के लिए अपने बाजार भाव से कम में करने के लिए तैयार रहते हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह बैनर लगातार फ्लॉप फिल्में दे रहा है। 25 अगस्त को यश राज फिल्म्स 'कैदी बैंड' प्रदर्शित हुई और बुरी तरह फ्लॉप रही। यह इस बैनर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म कही जा सकती है।
इस फिल्म ने पहले दिन मात्र 11 लाख रुपये का कलेक्शन किया। पिछले बीस वर्षों में यश राज फिल्म्स की किसी भी फिल्म ने पहले दिन इतना कम कलेक्शन नहीं किया। कई सिनेमाघरों में इक्का-दुक्का दर्शक थे। यदि यह यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित नहीं होती तो कई सिनेमाघर वाले इस फिल्म को अपने थिएटर में जगह भी नहीं देते।
वाय फिल्म्स की छोटे बजट की फिल्म 'मेरे डैड की मारुति' तक ने पहले दिन 92 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। कैदी बैंड का लाइफ टाइम कलेक्शन इसका आधा भी हो जाए तो बहुत है। निर्देशक हबीब फैज़ल के करियर की भी यह सबसे असफल फिल्म है। इश्कजादे और दावत-ए-इश्क ने इससे कई गुना अच्छा प्रदर्शन किया था।
बॉलीवुड में आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है कि आखिर यश राज फिल्म्स इस तरह की फिल्में ही क्यों बना रहा है जिसका ट्रेलर देख कर ही अंदाजा हो गया था कि यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रहेगी।