Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

यामी गौतम के बर्थडे पर फैंस के लिए खुशखबरी, जी5 पर रिलीज होगी फिल्म 'लॉस्ट'

हमें फॉलो करें यामी गौतम के बर्थडे पर फैंस के लिए खुशखबरी, जी5 पर रिलीज होगी फिल्म 'लॉस्ट'

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 28 नवंबर 2022 (17:56 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम 28 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर यामी गौतम की फिल्म 'लॉसजट' को लेकर एक खास ऐलान हुआ है। 53वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) में एशियन प्रीमियर के बाद, अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा निर्देशित 'लॉस्ट' जी5 पर आ रही है। 

 
जी 5, भारत का सबसे बड़ा घरेलू वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जिसने फॉरेंसिक ने अतिथि भूतो भव, ब्यूटीफुल बिलो जैसी सफल डायरेक्ट-टू-डिजिटल रिलीज़ देकर एक अच्छा साल बनाया है। और अगली एक और बहुप्रतीक्षित प्रॉजेक्ट है जिसमें यामी गौतम अभिनीत और अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा निर्देशित, 'लॉस्ट' है। 
 
नमह पिक्चर्स के सहयोग से ज़ी स्टूडियोज द्वारा निर्मित, लॉस्ट में पंकज कपूर, राहुल खन्ना, नील भूपालम, पिया बाजपेयी और तुषार पांडे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इफ्फी में 'लॉस्ट' का एशियन प्रीमियर हुआ था, जहां इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी और अब बहुप्रतीक्षित फिल्म का प्रीमियर जल्द ही जी5 पर होगा। 
 
webdunia
सच्ची घटनाओं से प्रेरित, 'लॉस्ट' एक उज्ज्वल युवा क्राइम रिपोर्टर की कहानी है जो एक युवा थिएटर एक्टिविस्ट के अचानक गायब होने के पीछे सच्चाई की तलाश में है। एक खोजी थ्रिलर जिसने इफ्फी में दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखा, 'लॉस्ट' श्यामल सेनगुप्ता और रितेश शाह द्वारा लिखा गया है।
 
जी5 इंडिया के मुख्य बिजनेस ऑफिसर, मनीष कालरा ने कहा, जी5 पर हमारा प्रयास रहा है कि हम सार्थक और मनोरंजक कहानियां सुनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ कहानीकारों के साथ सहयोग करें और पिंक जैसी मार्मिक और सफल फिल्म देने वाले अनिरुद्ध रॉय चौधरी नेतृत्व में 'लॉस्ट' उस दिशा में सही कदम है। इफ्फी में 'लॉस्ट' को मिली प्रतिक्रिया उत्साहजनक है और हमें विश्वास है कि जी5 पर फिल्म की डायरेक्ट-टू-डिजिटल रिलीज दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आएगी।
 
लॉस्ट के निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने कहा, अपनी मेहनत के फल को उतना ही प्यार मिलते हुए देखना हमेशा एक जादुई पल होता है। इफ्फी में स्क्रीनिंग वास्तव में मेरे लिए एक सुंदर अनुभव था। अब हम इसे जी5 के साथ व्यापक दर्शकों तक पहुंचते हुए देखने के लिए वास्तव में उत्साहित हैं।
 
यामी गौतम, ने कहा, 'लॉस्ट' मेरे लिए एक विशेष अनुभव था और मैं यह देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही थी कि दर्शक कैसी प्रतिक्रिया देने वाले हैं। मैं बिल्कुल रिलीज का इंतजार नहीं कर सकती और इसके लिए जी5 के साथ अपने पहले एसोसिएशन से खुश हूं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिल्पा शेट्टी ने शुरू किया नया बिजनेस, मुंबई में खोला पिज्जा रेस्टोरेंट