Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यामी गौतम-आदित्य धर की शादी को 3 साल पूरे, जानिए कब हुई थी दोनों की पहली मुलाकात

Advertiesment
हमें फॉलो करें Yami Gautam Aditya Dhar Wedding Anniversary

WD Entertainment Desk

, मंगलवार, 4 जून 2024 (10:10 IST)
Yami Gautam Wedding Anniversary: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने 4 जून 2021 को निर्देशक आदित्य धर संग गुपचुप शादी करके सभी को चौंका दिया था। यामी ने आदित्य संग शादी की खबर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करके दी थी। दोनों की शादी में महज 18 लोग शामिल हुए थे। शादी के बाद यामी पति आदित्य धर संग खुशहाल मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं।
 
एक इंटरव्यू में यामी ने आदित्य संग अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलकर बात की थी। यामी गौतम ने बताया था की आदित्य धर से उनकी दोस्ती उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के प्रमोशन के दौरान हुई थी। उनके बीच डेटिंग जैसा कुछ नहीं था लेकिन हां दोनों अच्छे से एक-दूसरे को समझने लग गए थे।
 
Yami Gautam Aditya Dhar Wedding Anniversary
यामी ने कहा था कि रिश्ते को सीक्रेट बनाए रखने में उनके इंडस्ट्री के दोस्तों ने काफी मदद की। वो अपने दोस्तों की शुक्रगुजार हैं कि आदित्य से उनका रिश्ता लाइमलाइट में नहीं आ पाया और दोनों ने सीक्रेट मैरिज करके सबको चौंकाया। 
 
यामी ने बताया था कि उनकी शादी बिलकुल वैसी ही थी जैसी कि वो और आदित्य चाहते थे। लॉकडाउन नहीं भी होता तो वह अपनी मैरिज सिंपल अंदाज में करना पसंद करते। वह जमीन से जुड़ी इंसान हैं और दिखावा उन्हें पसंद नहीं।
 
Yami Gautam Aditya Dhar Wedding Anniversary
यामी गौतम ने बताया था कि वो और आदित्य अपनी लाइफ को पर्सनल रखना पसंद करते हैं। यामी ने आदित्य का एक किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि सेट पर क्रू की सदस्य जमीन पर बैठी थीं और आदित्य कुर्सी पर थे। ऐसे में आदित्य ने उन्हें जमीन पर बैठे देखा तो उन्हें तुरंत अपनी कुर्सी दे दी। दूसरों के लिए ये बात काफी छोटी होगी, लेकिन मेरे ये बात काफी अहम थी। इन्हीं छोटे बातों के कारण हमारा रिश्ता प्रोफेशनल से आगे बढ़ा और शादी तक पहुंचा। यामी और आदित्य हाल ही में एक बेटे के माता-पिता बने हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नूतन: लंबी और सशक्त पारी