Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Monday, 19 May 2025
webdunia

विल स्मिथ ने क्रिस रॉक से मांगी माफी, कहा पत्नी पर मजाक मैं सहन नहीं कर पाया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Will Smith
, मंगलवार, 29 मार्च 2022 (11:42 IST)
Photo : Instagram

94वें ऑस्कर अवॉर्ड 2022 में इस बार पुरस्कारों से ज्यादा विल स्मिथ के थप्पड़ की गूंज रही। क्रिस रॉक की टिप्पणियों से अभिनेता विल स्मिथ इतने आहत हुए के मंच पर जाकर उन्होंने क्रिस को जोरदार थप्पड़ जमा दिया। विल इस बात पर गुस्सा थे कि क्रिस रॉक ने विल की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ को लेकर मजाक किया था। इससे विल तिलमिला गए और उन्होंने यह हरकत कर डाली। 
 
विल की इस हरकत पर कई लोगों ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि विल बेहद लोकप्रिय हैं और उन्हें इस तरह से व्यवहार नहीं करना था। इससे गलत संदेश गया है। हालांकि विल के समर्थन में भी कई लोग उतरे हैं। 
 
विल को भी लगा कि उन्होंने कुछ ज्यादा ही प्रतिक्रिया दे डाली। विल ने इस घटना को लेकर एकेडमी और क्रिस रॉक से माफी मांगी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर क्रिस से माफी मांगी। वे जब स्टेज पर अपना अवॉर्ड लेने गए तो रोते हुए वहां भी उन्होंने माफी मांगी थी। 

Will Smith

Will Smith

विल ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि हिंसा विनाशकारी होती है। कल रात ऑस्कर अवॉर्ड में मेरा व्यवहार अक्षम्य और अस्वीकार्य था। जेडा की मेडिकल कंडीशन पर जो मजाक किया गया वो मैं सहन नहीं कर पाया और मैंने रिएक्ट कर दिया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'केजीएफ चैप्टर 2' में अधीरा का रोल निभाने के लिए संजय दत्त को मिली इतनी फीस