बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा जल्द ही फिल्म 'साइना' में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की बायोपिक फिल्म हैं। फिल्म का निर्देशक अमोल गुप्ते ने किया है। पणिरीति से पहले यह फिल्म श्रद्धा कपूर को ऑफर की गई थी।
श्रद्धा ने फिल्म की तैयारी भी शुरू कर दी थी, पर ऐन मौके पर उन्होंने इससे अपने हाथ पीछे खींच लिए। श्रद्धा कपूर के फिल्म छोड़ने को लेकर कई खबरें सामने आईं थी। फैंस अभी भी जानना चाहते हैं आखिरकार श्रद्धा ने यह फिल्म क्यों छोड़ी। अब अमोल गुप्ते ने फैंस के इस सवाल का जवाब दिया है।
अमोल ने कहा, श्रद्धा फिल्म के लिए तैयार थीं। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई थी। श्रद्धा ने साइना के किरदार के साथ न्याय करने के लिए कड़ी मेहनत की थी। उन्होंने काफी अच्छा काम किया था।
अमोल ने कहा, श्रद्धा को डेंगू हो गया था। उन्हें एक महीना बेड रेस्ट करना पड़ा। कमजोरी के कारण श्रद्धा के लिए घंटों ट्रेनिंग लेना और 12 घंटे तक बैडमिंटन कोर्ट पर खड़े होना मुश्किल हो गया था। तबियत ठीक होने के बाद श्रद्धा ने फिल्म 'छिछोरे' को अपनी डेट्स दीं। इसके बाद भूषण कुमार ने मुझसे अनुरोध किया कि क्या श्रद्धा उनकी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3D' में काम कर सकती हैं। उन्हें हीरोइन की जरूरत थी क्योंकि उनकी इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली थी।
अमोल ने कहा, लिहाजा श्रद्धा ने 'साइना' छोड़ दी और फिर भूषण परिणीति को 'साइना' के लिए लेकर आए। यह हम सभी के लिए एक जीत थी। साइना के परिवार और उनके सफर के बारे में जानने के लिए मैं काफी रोमांचित था। दुनिया की नंबर वन बैडमिंटन चैंपियन और उनके परिवार की उदारता अभिभूत कर देने वाली रही। उनकी ईमानदारी, सादगी, विनम्रता ने मुझे काफी प्रेरित किया।
उन्होंने कहा, मैं अपने दिल की सुनता हूं। जब मैंने एक युवा लड़की को दुनिया के मंच पर बैडमिंटन के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते देखा, उस वक्त मैं उनकी कहानी के प्रति काफी आकर्षित हुआ।
फिल्म 'साइना' 26 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी। बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म में साइना के बचपन से लेकर उनके करियर तक की पूरी कहानी पर्दे पर उतारी गई है। इस फिल्म में अभिनेता मानव कौल साइना के कोच पुलैला गोपीचंद का किरदार निभा रहे हैं।