Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जब विद्या बालन ने विजय शाह संग डिनर करने से कर दिया था इंकार, तत्कालीन मंत्री ने रुकवा दी थी फिल्म की शूटिंग!

Advertiesment
हमें फॉलो करें Vijay Shah controversial statement

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 15 मई 2025 (13:03 IST)
मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह 'ऑपरेशन सिंदूर' की ब्रीफिंग करने वाली भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित टिप्पणी करके विवादों में घिरों हुए हैं। पूरे देश में विजय शाह का जमकर विरोध हो रहा है। वहीं मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। 
 
यह पहली बार नहीं है जब विजय शाह विवादों में घिरे हो। हरसूद विधानसभा सीट से विधायक और राज्य के कैबिनेट मंत्री विजय शाह बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की फिल्म की शूटिंग भी सिर्फ इ‍सलिए रूकवा चुके हैं क्योंकि उन्होंने साथ में डिनर करने से इंकार कर दिया था। 
 
Vijay Shah controversial statement
दरअसल, विद्या बालन अपनी फिल्म शेरनी की शूटिंग एमपी के जंगलों में कर रही थीं। उस समय विजय शाह वन मंत्री थे।  यह साल 2020 का मामला है। विजय शाह ने एक्ट्रेस विद्या बालन को उनके साथ डिनर करने का ऑफर दिया था। इस डिनर में जाने से एक्ट्रेस ने इनकार कर दिया था। 
 
इसके बाद बालाघाट के जिला वन अधिकारी ने प्रोडक्शन टीम की गाड़ियों को जंगल में जान से रोक दिया था। उन्हें केवल दो गाड़ियां जाने की अनुमति दी थी। बताया जाता है कि ये सब विजय शाह के कहने पर किया गया था। जंगल में एंट्री से बैन होने पर फिल्म क्रू को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
 
हालांकि विजय शाह ने इन सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया था। उन्होंने कहा था कि वे फिल्म शूटिंग स्थल पर उन लोगों के बुलाने पर गए थे। उन्होंने खुद ही विद्या बालन के डिनर और लंच के निमंत्रण को अस्वीकार किया था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राज के कंधे पर सिर रखकर सामंथा ने ली रोमांटिक सेल्फी, फिल्ममेकर की पत्नी ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट