जब शाहरुख खान ने बोला था- 'मैं चाहता हूं मेरा बेटा ड्रग्स ले...'

Webdunia
रविवार, 3 अक्टूबर 2021 (11:43 IST)
एनसीबी ने बीते शनिवार को मुंबई से गोवा जा रही एक क्रूज शिप में ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया है। इस छापेमारी में 3 महिलाओं सहित कुल 13 लोगों को हिरासत में लिया गया था। इस ड्रग्स पार्टी शामिल लोगों में बॉलीवुड सुपस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम भी शामिल है।

 
एनसीबी की टीम आर्यन खान से पूछताछ कर रही है।  पूछताछ के दौरान आर्यन खान ने बताया कि उन्हें इस पार्टी में गेस्ट के रूप में बुलाया गया था। उन्होंने दावा किया कि ऑर्गनाइजर ने उनके नाम का इस्तेमाल कर लोगों को पार्टी में बुलाया था। पार्टी में क्या होने वाला था उन्हें इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी। 
 
आर्यन खान के एनसीबी के हत्थे चढ़ते ही शाहरुख खान का एक पुराना इंटरव्यू भी सुर्खियों में आ गया है, जिसमें उन्होंने बेटे के लिए ड्रग्स और सेक्स को लेकर कुछ बातें कही थी। इस इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने कहा था कि वह चाहते हैं कि आर्यन वो सारे गलत काम करें जिन्हें वह जवानी में नहीं कर पाए थे।
 
शाहरुख खान ने यह इंटरव्यू सिमी ग्रेवाल को दिया था। सिमी ग्रेवाल ने शाहरुख से यह पूछा था कि वह आर्यन का पालन-पोषण कैसे करेंगे तो इसके जवाब में उन्होंने कहा था, वह चाहते हैं कि आर्यन वो सारे काम करे जो वह अपनी टीनएज में नहीं कर सके। शाहरुख ने कहा था कि वह काफी कुछ ऐसा करना चाहते थे जो कि वह चाहकर भी नहीं कर सके क्योंकि उनके पास इतनी सुविधाएं नहीं थीं।
 
शाहरुख ने कहा था, जब आर्यन 3-4 साल का हो जाएगा तो मैं उसे कहूंगा कि वह लड़कियों के पीछे जा सकता है, ड्रग्स ले सकता है, सेक्स कर सकता है। बेहतर हो कि वह ये सब जल्दी ही शुरू कर दे जो मैं नहीं कर सका। अगर आर्यन घर से बाहर जाता है तो मैं चाहूंगा कि मेरे साथ काम करने वाले लोग जिनकी बेटियां हैं, वह आकर मेरे पास उसकी शिकायत करें। हालांकि उन्होंने यह बात मजाक में कही थी। 
 

सम्बंधित जानकारी

कान फिल्म फेस्टिवल में इंदौर की डॉ. निकिता कुशवाह का शानदार डेब्यू, रह चुकीं मिसेज यूनिवर्स की रनरअप

सितारे जमीन पर के ट्रेलर से मिली जिंदगी जीने की ये 5 सीखें, जो दिल को छू जाएगी

हरियाणा की यूट्यूबर पर लगा पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप, जानिए कौन हैं ज्योति मल्होत्रा

नुसरत भरूचा हुई थीं स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए शॉर्टलिस्ट, इस वजह से हो गईं रिजेक्ट

द रॉयल्स में सबसे बड़ा सरप्राइज निकलीं नोरा फतेही, शानदार अभिनय को दर्शकों ने किया खूब पसंद

रेड 2 मूवी रिव्यू: रेड की परछाई में भटकी अजय देवगन की एक औसत फिल्म

बॉडीकॉन ड्रेस पहन पलक तिवारी ने फ्लॉन्‍ट किया कर्वी फिगर, लिफ्ट के अंदर बोल्ड अंदाज में दिए पोज

मोनोकिनी पहन स्विमिंग पूल में उतरीं राशि खन्ना, बोल्ड अदाओं से इंटरनेट पर मचाया तहलका

मोनालिसा ने फिर गिराई बिजलियां, जंप सूट में शेयर की सुपर हॉट तस्वीरें

जाट मूवी रिव्यू: सनी देओल का ढाई किलो का हथौड़ा और सॉरी बोल का झगड़ा

अगला लेख