Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जब सलमान खान ने जला दी थी पिता की सैलरी, फिर यूं सिखाया था सलीम खान ने सबक...

Advertiesment
हमें फॉलो करें जब सलमान खान ने जला दी थी पिता की सैलरी, फिर यूं सिखाया था सलीम खान ने सबक...

WD Entertainment Desk

, रविवार, 24 नवंबर 2024 (14:29 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान बचपन में काफी शरारती थे। सलमान खुद भी ये बात स्वीकार चुके हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि उन्होंने एक बार अपने पिता सलीम खान की पूरी सैलरी जला दी थी! इसके बाद सलीम ने उन्हें जो सबक सिखाया था, उसे सलमान आज तक नहीं भूले पाए हैं।

बचपन की इस घटना का जिक्र संजुक्ता नंदी की किताब ‘खानास्टिक’ में मिलता है। इस किताब में तीनों खानों के बारे में कई अनसुनी बातें बताई गई हैं।

webdunia
किताब के मुताबिक, बचपन में एक बार दीवाली पर सलमान अपने भाइयों के साथ पेपर्स जलाकर एंजॉय कर रहे थे। जब पेपर्स खत्म हो गए तो वो अपने पिता के स्टडी टेबल पर रखा सफेद लिफाफा भी उठा लाए और उसे भी जला डाला। लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि उन लिफाफे में पिता सलीम खान की सैलरी यानि 750 रुपए रखे हुए थे।

सलीम खान को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने गुस्सा होने के बजाय बच्चों को अपनी सैलेरी के पैसे चले जाने के बाद होने वाली चुनौतियों को समझाया और जीवन में पैसों के महत्व के बारे में बताया। पिता की यह बात सुनकर सलमान के दिमाग पर बहुत असर पड़ा और उन्होंने पैसों की कीमत करना शुरू की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अनटाइटल्ड फिल्म के अगले शेड्यूल को शुरू करने से पहले आशीर्वाद लेने गोल्डन टेंपल पहुंचे रणवीर सिंह और आदित्य धर