Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जब कमल हासन ने काट दिया था नवाजुद्दीन सिद्दीकी का रोल, फूट-फूट कर रोए थे एक्टर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kamal Haasan

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 19 मई 2025 (12:21 IST)
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी 19 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। वह आज बॉलीवुड में एक जाना-माना नाम है। लेकिन उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष किया है।
 
एक जमाना ऐसा भी था जब नवाजुद्दीन को फिल्में में छोटे-मोटे रोल के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ती थी और उसमें भी कई बार उनके वो रोल भी काट दिए जाते थे। बीते दिनों नवाज ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए साउथ सुपरस्टार कमल हासन संग एक ऐसी ही घटना के बारे में बताया था।
 
Kamal Haasan
एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने बताया था कि उन्होंने 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'हे राम' के लिए कमल हासन के हिंदी कोच के रूप में काम किया था। लीड रोल निभाने के साथ-साथ कमल हासन ने इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया था। नवाज के मुताबिक, कमल हासन ने उन्हें उस फिल्म में एक छोटा-सा रोल भी ऑफर किया था। फिल्म में उन्हें एक ऐसे शख्स का रोल दिया गया था जिसको कमल हासन भीड़ से बचाते हैं।
 
नवाजुद्दीन ने बताया था कि वो उस रोल को पाकर काफी खुश थे, क्योंकि वो अपने आइडल के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले थे। लेकिन उन्हें झटका तब लगा जब उनका रोल फिल्म से हटा दिया गया। इस बारे में नवाज ने कहा था, मैं बहुत रोया था। तब कमल जी की बेटी श्रुति ने मुझे हिम्मत दी थी। 
 
उन्होंने कहा था, कमल जी ने जरूर फिल्म से मेरा रोल हटा दिया था लेकिन मेरे दिल में उनके लिए कुछ भी बुरा नहीं था। वो एक बड़े कलाकार हैं जिनके पास काफी ज्ञान है, उनका तो मुझे नाम लेने में भी हिचकिचाहट होती है।
 
हालांकि, नवाज इसके बाद कमल की एक और फिल्म ‘अभय’ में भी उनके लिए हिंदी कोच बने थे। नवाज ने कहा था, कमल हासन संग एक फिल्म में बतौर एक्टर काम करने का उनका सपना अभी भी कायम है। वे अपने रोल मॉडल संग बड़े पर्दे पर दिखना चाहते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ब्लैक डीपनेक ड्रेस में तमन्ना भाटिया का बोल्ड अंदाज, देखिए तस्वीरें