Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिनेमा लवर्स के लिए खास ऑफर, 29 नवंबर को महज इतने रुपए में देखें द साबरमती रिपोर्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें सिनेमा लवर्स के लिए खास ऑफर, 29 नवंबर को महज इतने रुपए में देखें द साबरमती रिपोर्ट

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 27 नवंबर 2024 (17:47 IST)
विक्रांत मैसी की हालिया रिलीज फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' अपनी सशक्त कहानी के कारण अब पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है। भारत के इतिहास के एक अहम हिस्से को छूने वाली इस फिल्म ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है। फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है और यह थिएटर में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 
 
अब, जब देश 29 नवंबर, शुक्रवार को सिनेमा लवर्स डे मनाने जा रहा है, 'द साबरमती रिपोर्ट' पूरे देश के सिनेमाघरों में सिर्फ 99 रुपए में देखने के लिए उपलब्ध होगी।
द सबरमती रिपोर्ट हर दिन अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। अच्छे वर्ड-ऑफ-माउथ की वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है, जो यह बताता है कि दर्शकों में फिल्म के लिए उत्साह बढ़ रहा है। दर्शकों की सराहना के अलावा, फिल्म को सरकार से भी अच्छा समर्थन मिल रहा है। 
 
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फिल्म की सराहना की है, क्योंकि इसने साहसिक तरीके से सच्चाई को सामने लाया है। इसके अलावा, इस फिल्म को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों में टैक्स फ्री घोषित किया गया है।
 
29 नवंबर को सिनेमा लवर्स डे पर, दर्शकों को इस प्रभावशाली फिल्म को सिर्फ 99 रुपए में देखने का शानदार मौका मिलेगा। इससे फिल्म और भी किफायती हो जाएगी और पूरे देश में इसका असर और बढ़ते हुए देखने मिलेगा।
 
बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट, 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं, जो धीरज सरना द्वारा डायरेक्टेड और शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा प्रोड्यूस है, जिसे दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज द्वारा रिलीज किया जा चुका है। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आज का लाजवाब चुटकुला : नर्स की चाहत में बना पेशंट