Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

'उरी' के 2 साल पूरे होने पर विक्की कौशल की अगली फिल्म 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' का फर्स्ट लुक आया सामने

हमें फॉलो करें 'उरी' के 2 साल पूरे होने पर विक्की कौशल की अगली फिल्म 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' का फर्स्ट लुक आया सामने
, सोमवार, 11 जनवरी 2021 (12:40 IST)
अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने के बाद नेशनल अवॉर्ड विजेता बने एक्टर विक्की कौशल के पास इस समय बहुत से दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं। विक्की के आने वाले बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक फिल्म 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' है। इस फिल्म में विक्की महाभारत के अश्वत्थामा का किरदार निभाएंगे।

 
वहीं अब इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। विक्की कौशल की साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' को दो साल पूरे होने पर निर्देशक आदित्य धर, विक्की कौशल और रोनी स्क्रूवाला की तिकड़ी ने अपने अगले सहयोग 'अश्वत्थामा' का पहला लुक रिलीज़ कर दिया है जो एक साइंटिफिक फ़िल्म है और महाभारत के अध्याय से एक किरदार पर आधारित है।
 
webdunia
आदित्य ने साझा किया, हम सभी उस प्यार के लिए अभिभूत हैं जो उरी को पिछले दो वर्षों में मिला है, और निश्चित रूप से उस प्यार के साथ हमारे अगले सहयोग के लिए उम्मीदों पर खरा उतरने की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी आती है। अश्वत्थामा के साथ, हम शानदार विजुअल पेश करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं जो भारत भर के दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा होगा। मैं वादा करता हूं, यह सिर्फ एक फिल्म नहीं होगी, बल्कि एक एक्सपीरियंस होगा। दबाव से अधिक, मैं इस फिल्म को इस महाकाव्य कहानी को बताने की जिम्मेदारी के रूप में ले रहा हूं, जिस तरह से इसे बताया जाना चाहिए और मुझे आशा है, दर्शक अश्वत्थामा पर भी उसी तरह प्यार की बौछार करेंगे जैसा उन्होंने उरी को दिया था।
 
webdunia
रोनी स्क्रूवाला ने कहा, हर फिल्म का अपना सफ़र होता है, हालांकि, जब एक राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म उरी की टीम एक साथ आती है, तो उम्मीदों का बढ़ना जायज़ है। इसमें स्टोरी को बड़े पैमाने पर बताया जाएगा, पात्रों में गहराई है और विजुअल इफ़ेक्ट की भरमार होगी। भाषा इस फिल्म के लिए कोई बाधा नहीं है। हम इस साल शूटिंग शुरू करेंगे। मैं स्क्रीन पर आदित्य की दृष्टि का अनुवाद देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। मैं यह कहना चाहूंगा कि यह अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म है जिसका हमने प्रयास किया है और हम इसे भारत और दुनिया भर में व्यापक दर्शकों तक पहुंचाना पसंद करेंगे।
 
विक्की कौशल ने 'अश्वत्थामा' को अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म बताया है और उनका मानना है कि आदित्य और रॉनी के साथ फिर से काम करना उनके लिए घर वापसी जैसा है। विक्की कहते हैं, अश्वत्थामा आदित्य का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसे दर्शकों तक पेश करने के लिए रॉनी जैसे दूरदर्शी की आवश्यकता थी। यह एक अभिनेता के रूप में मेरे लिए एक नया स्पेस होगा जहाँ मैं अभिनय के साथ-साथ टेक्नोलॉजी के नए फॉर्म से रूबरू होऊंगा। इस अद्भुत टीम के साथ जल्द ही सफर शुरू करने का इंतजार नहीं कर सकता।
 
बता दें कि उड़ी: द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म के निर्देशक आदित्य धर ने इसी साल फरवरी में इस बात की पुष्टि की थी कि विक्की कौशल उनकी फिल्म अश्वत्थामा में एक्टिंग करेंगे। इस रोल के लिए विक्की कौशल ने अपना वजन 110 से 115 किलो तक किया है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस वजह से अनिल कपूर ने की थी 'हीर रांझा' और 'अंदाज' फिल्म, बोले- इसे स्वीकार करने में मुझे कोई हिचक नहीं...