Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

विक्की कौशल ने बताया क्यों साइन की 'भूत', बोले-हॉरर‍ फिल्में देखने से लगता है डर

हमें फॉलो करें विक्की कौशल ने बताया क्यों साइन की 'भूत', बोले-हॉरर‍ फिल्में देखने से लगता है डर
, गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020 (16:15 IST)
एक्टर विक्की कौशल ने खुलासा किया है कि वह हॉरर फिल्में देखने से डरते हैं। विक्की ने कहा कि अपने डर के कारण ही उन्होंने ‘भूत: द हॉन्टेड शिप’ में काम करने का फैसला किया, जिससे उन्हें एक एक्टर और ऑडियंस के रूप में इस जॉनर को एक्सप्लोर करने का मौका मिल गया।

हाल में ही एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए ‘राजी’ एक्टर ने धर्मा प्रोडक्शंस को हॉरर फिल्में बनाने के लिए धन्यवाद भी दिया।

एक्टर ने कहा, “हॉरर फिल्म के साथ जुड़कर धर्मा प्रोडक्शंस ने मुख्यधारा के प्रोडक्शन हाउसों के लिए एक सुंदर उदाहरण पेश किया है।”

फिल्म के बारे में विक्की ने कहा, “जब मैंने इसकी स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मुझे यह एकदम फ्रेश और अलग लगा। यह पूरी तरह से एक हॉरर फिल्म है। इसमें कॉमेडी, रोमांस और इरोटिका के लिए कोई जगह नहीं है क्योंकि बॉलीवुड में कई बार हॉरर फिल्मों में इन सभी जॉनर का मिश्रण होता है।”
 

मुझे व्यक्तिगत रूप से फिल्म का प्लॉट काफी पसंद आया क्योंकि यह एक हॉन्टेड शिप पर आधारित है। एक एक्टर के रूप में यह मेरे लिए एक नई दिशा थी, लेकिन एक ऑडियंस के रूप में, मैं हॉरर फिल्म देखने से बहुत डरता हूं। इसलिए मुझे लगा कि यह एक्सप्लोर करने का एक शानदार अवसर होगा। बाकी तो ऑडियंस तय करेगी।”

कॉमेडी-ड्रामा और हॉरर जॉनर के बीच अंतर के बारे में विक्की ने कहा: “एक ड्रामा या कॉमेडी सीन की शूटिंग के दौरान आपके साथ को-स्टार्स होते हैं, इसलिए क्रिएटिविटी की गुंजाइश होती है और व्यक्ति हमेशा इम्प्रूव कर सकता है। लेकिन हॉरर सीन में एक पर्टिकुलर सीन को इम्प्रूव करने की संभावना बहुत कम होती है।
 

विक्की कौशल ने आगे कहा कि यह उनके लिए एक नया अनुभव था क्योंकि कई बार वह जहाज में अकेले होते थे और उन्हें उन चीजों पर रिएक्ट करना होता था, जो सेट पर मौजूद ही नहीं थीं।

करण जौहर द्वारा निर्मित हॉरर-थ्रिलर फिल्म में भूमि पेडनेकर और आशुतोष राणा भी मु्ख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 21 फरवरी, 2020 को रिलीज होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जानिए तापसी पन्नू की 'रश्मि रॉकेट' ने किसे किया प्रेरित