Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विक्की कौशल ने दिया था '83' के लिए ऑडिशन, इस वजह से बाद में फिल्म में काम करने से कर दिया इंकार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Vicky Kaushal
, बुधवार, 29 दिसंबर 2021 (16:04 IST)
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म '83' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। 1983 क्रिकेट विश्व कप पर आधारित इस फिल्म में कई सितारे नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है।

 
लेकिन क्या आपको पता है इस फिल्म के लिए विक्की कौशल ने भी ऑडिशन दिया था। कबीर खान की '83' में क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ की भूमिका के लिए विक्की ने ऑडिशन दिया था। क‍बीर खान फिल्म में एक्टर को लेने के लिए तैयार भी थे। हालांकि बाद में विक्की ने फिल्म के रोल को रिजेक्ट कर दिया।
 
Vicky Kaushal
खबरों के अनुसार विक्की कौशल ने साल 2018 में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'राजी' से पहले 83 के लिए ऑडिशन दिया था। बाद में उनकी फिल्म 'राजी' हिट हो गई जिसके बाद विक्की ने 83 को रिजेक्ट कर दिया। राजी की सफलता के बाद विक्की सेकेंड लीड के तौर पर काम नहीं करना चाहते थे। 
 
विक्की कौशल के रिजेक्शन के बाद फिल्म में मोहिंदर अमरनाथ के किरदार के लिए कबीर खान ने साकिब सलेम को कास्ट किया। 
 
विक्की कौशल के वर्क फ्रंट की बात करे तो वह आखिरी बार फिल्म 'सरदार उधम' में नजर आए। विक्की इन दिनों सारा अली खान के साथ एक फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा उनके पास सैम बहादुर, गोविंदा मेरा नाम, द ग्रेड इंडियन फैमिली और तख्त जैसी फिल्में हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

47 साल की हुईं ट्विंकल खन्ना, शादी के बाद एक्टिंग करियर को कह दिया अलविदा