कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने के बाद एक बार फिर सिनेमाघरों में रौनक लौटने लगी है। बीते दिन अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' थिएटर में रिलीज हुई है। डेढ़ साल से ज्यादा समय के बाद किसी ए-लिस्टर सितारे की कोई फिल्म थिएटर में रिलीज हुई है।
लेकिन महाराष्ट्र में अभी भी सिनेमाघर बंद है, और जिन राज्यों में खुले हैं वहां 50 प्रतिशत कैपिसिटी के साथ फिल्म दिखाए जाने की शर्त चस्पा है। वहीं अब बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने महाराष्ट्र में सिनेमाघर बंद होने पर नाराजगी जाहिर की है।
वरुण धवन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें मुंबई की एक सड़क पर भीड़ नजर आ रही है। इस वीडियो के जरिए वरुण ये दिखाना चाहते है कि, लॉकडाउन के बाद सरकार ने मार्केट, शॉपिंग मॉल सब कुछ खुल दिया है लेकिन सिनेमाघर अभी भी बंद हैं।
इसे शेयर करते हुए वरुण धवन ने लिखा, 'सब कुछ खुला हुआ है लेकिन सिनेमाघर बंद है?' जाहिर है वरुण सिनेमा हॉल ना खुलने से नाराज हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण धवन आखिरी बार फिल्म 'कुली नंबर 1' में नजर आए थे। वह जल्द ही भेड़िया और जुग जुग जियो में नजर आने वाले हैं।